facebookmetapixel
FASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता

Trump Tariff: MSMEs संगठनों की मांग, आपातकालीन नकदी मुहैया कराए सरकार

अमेरिकी खरीदारों पर निर्भर उद्योगों जैसे कपड़ा, इंजीनियरिंग सामग्री और रत्न-आभूषण आदि में नकदी की आवक घट रही है।

Last Updated- August 12, 2025 | 10:35 PM IST
MSME

सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) से जुड़े उद्योग संगठनों ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय को पत्र लिखकर इस उद्योग से जुड़े निर्यातकों को हाल में बढ़े अमेरिकी शुल्क के असर से बचाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि कुछ क्षेत्रों में मुनाफा पहले ही घट गया है और उनमें नौकरियां जाने का खतरा भी है।

संगठनों ने कहा कि अमेरिकी खरीदारों पर निर्भर उद्योगों जैसे कपड़ा, इंजीनियरिंग सामग्री और रत्न-आभूषण आदि में नकदी की आवक घट रही है। उन्होंने कहा कि ऊंचे शुल्कों की जवह से निर्यातकों को या तो बढ़ी लागत का बोझ उठाना पड़ा है या निर्यात ऑर्डर गंवाने पड़ हैं।

इंडिया एसएमई फोरम के प्रेसिडेंट विनोद कुमार ने कहा, ‘दोनों ही स्थितियों में कारोबार चलाने के लिए नकदी कम हो जाती है, भुगतान देर में आता है और उत्पादन तथा परिवहन के लिए कार्यशील पूंजी की जरूरत बढ़ जाती है। साथ ही कम मार्जिन और त्वरति कारोबार पर निर्भर एमएसएमई को कर्ज मिलना इससे और भी कम हो जाता है।’ 

First Published - August 12, 2025 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट