facebookmetapixel
‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवाल

Toyota October Sale: जमकर हो रही टोयोटा की गाड़ियों की खरीद, 66 फीसदी बढ़ी सेल

Toyota October Sale: अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 20,542 इकाई रही। वहीं 1,337 इकाइयों का निर्यात किया गया।

Last Updated- November 01, 2023 | 4:33 PM IST
toyota october sale

Toyota October Sale: जापान की वाहन कंपनी टोयोटा (Toyota) किर्लोस्कर मोटर (TKM) की गाड़ियों में लोगों की रुचि बढ़ रही है। इस बात का अंदाजा इन आंकड़ों से लगाया जा सकता है कि साल 2023 के अक्टूबर महीने में सालाना आधार पर बिक्री 66 प्रतिशत बढ़कर 21,879 इकाई हो गई। वहीं बीते साल इसी दौरान यानी अक्टूबर 2022 में कंपनी ने डीलरों को 13,143 वाहन भेजे थे।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 20,542 इकाई रही। वहीं 1,337 इकाइयों का निर्यात किया गया।’

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष-बिक्री और रणनीतिक विपणन अतुल सूद ने बताया कि सेल में ये बढ़त भारत मे चल रहे त्योहारी सीजन के कारण देखी जा रही है। आगे उन्होंने कहा, ‘‘ हर खंड में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिसमें टोयोटा मौजूद है। ’

भारत में मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ा रही है Toyota

जापान की वाहन कंपनी टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन ने भारत में विनिर्माण क्षमता बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। देश में उसके दो संयंत्र पूरी क्षमता पर परिचालन कर रहे हैं। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह बात कही।

यहां ‘जापान मोबिलिटी शो’ के मौके पर मीडिया से अलग से बात करते हुए टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन के बोर्ड के सदस्य और कार्यकारी उपाध्यक्ष योइची मियाजाकी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी भारत में अपने संयंत्र के पूरे क्षमता इस्तेमाल पर पहुंच गई है। यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी देश में क्षमता बढ़ाने के लिए नया निवेश करेगी, उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस बारे में चर्चा शुरू कर दी है।’’

ये भी पढ़ें- Hyundai October Sale: भारतीयों को पसंद आ रही दक्षिण कोरियोई कंपनी की गाड़ियां, 18 फीसदी बढ़ी सेल

भारत में EV पर भी जोर दे रही Toyota

जापानी वाहन निर्माता टोयोटा (Toyota) इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए मौजूदा बैटरी के समान गति से ही सॉलिड-स्टेट बैटरी (solid-state battery) बनाने के करीब है। फाइनैंशियल टाइम्स (FT) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सॉलिड-स्टेट बैटरियों का बड़े पैमाने पर उत्पादन 2027 या 2028 तक शुरू हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Toyota जल्द पेश करेगी सॉलिड-स्टेट बैटरी! 10 मिनट में होगी चार्ज

1,200 किमी रेंज, 10 मिनट में होगी चार्ज

ऑटोमेकर टोयोटा ने हाल ही में कहा कि वह एक ऐसी उपलब्धि पर पहुंच गया है जो इन बैटरियों की लागत और आकार को आधा कर सकती है। सफल होने पर, टोयोटा ने कहा कि सॉलिड-स्टेट बैटरियां EV की रेंज को 1,200 किमी तक दोगुना कर देंगी। चार्जिंग का समय 10 मिनट या उससे भी कम रह जाएगा।

पिछले हफ्ते, टोयोटा ने सॉलिड-स्टेट बैटरियों के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकी पर काम करने के लिए एक प्रमुख जापानी तेल कंपनी इडेमित्सु (Idemitsu) के साथ सहमति व्यक्त की।

First Published - November 1, 2023 | 1:36 PM IST

संबंधित पोस्ट