वित्तीय संकट के मद्देनजर वित्तीय संकट के मद्देनजर अमेरिकी उपभोक्ताओं ने पिछली तिमाही के दौरान अपने खर्चे में तीन फीसदी की कटौती की है।
न्यूयॉर्क टाईम्स के अनुसार 1990 के बाद की पहली तिमाही गिरावट, जो 1990 से लेकर अब तक किसी तिमाही के दौरान हुई सबसे तेज गिरावट है। 1981 बाद हुई यह सबसे तेज गिरावट है। उपभोक्ता खर्च, अर्थव्यवस्था का करीब दो तिहाई हिस्सा है।