विकेंद्रीकृत ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी पर आधारित इंटरनेट की नई पीढ़ी वेब3 क्षेत्र में अगले एक दशक के भीतर देश में अधिक वेतन वाली करीब 20 लाख नौकरियां पैदा करने की क्षमता है। एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।
प्रबंधन परामर्श सेवा प्रदाता प्राइमस पार्टनर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया कि भारत वेब3 क्षेत्र में 900 से अधिक उद्यमों का घर है। इसकी वर्ष 2022 में वैश्विक वेब3 डेवलपर समुदाय में 11 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। इससे वैश्विक स्तर पर डेवलपर्स के तीसरे सबसे बड़े प्रतिभा पूल के रूप में भारत की स्थिति सुरक्षित हो गई है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, वेब3 के प्रमुख उपयोग में आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, स्वास्थ्य देखभाल में गोपनीयता, शिक्षा और अनुभव प्रमाणपत्र, मतदान प्रणाली, पहचान प्रबंधन शामिल हैं।