facebookmetapixel
Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछालइंजीनियरिंग बदलावों से अटक रहा नए वाहनों का लॉन्च, भारत चीन से पिछड़ रहाUrban Company IPO को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 103 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइबअगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज

मुद्रास्फीति में फिलहाल सुधार के कोई आसार नहीं: रेड्डी

Last Updated- December 07, 2022 | 11:42 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर वाईवी रेड्डी को सबके लिए परेशानी का सबब बन रहीं बढ़ती कीमतों की स्थिति में निकट भविष्य में किसी करिश्माई बदलाव की उम्मीद नहीं है।


सांसदों के साथ आरबीआई के गवर्नर की तीन घंटे चली बैठक के बाद एक सांसद ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस समय मुद्रास्फीति जनित मंदी के शिकंजे में है। किसी अर्थव्यवस्था के लिए यह वह अवस्था है जब मुद्रास्फीति की उच्च दर और धीमी विकास की दर एक साथ हो जाती है।

यूरो जोन में मुद्रास्फीति की दर 4 फीसदी थी। इसकी दर में तेजी से कमी आने की उम्मीद है। अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि जारी वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति 10 फीसदी से अधिक बनी रहेगी, जबकि विकास की दर 8.5-9.0 फीसदी से गिरकर 7.5 फीसदी पर आ जाएगी।

रेड्डी और डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन संसद की स्टैंडिंग कमेटी के समक्ष मुद्रास्फीति की स्थिति और रिजर्व बैंक द्वारा इसे काबू में लाने के लिए किए गए उपायों और मुद्रास्फीति पर काबू पाने की धुंधली उम्मीदों पर विचार व्यक्त किए। बैठक में कुछ सदस्यों सवाल किए कि क्यों भारत में मुद्रास्फीति दो अंकों तक पहुंच गई और पश्चिम इसे 3 से 4 फीसदी तक रखने में कामयाब है।

रेड्डी ने कहा कि भारत की पश्चिम के विकसित देशों से तुलना उचित नहीं है, फिर इसको लेकर भारत की स्थिति कई विकासशील देशों से अच्छी है। भाजपा के अनंत कुमार की अध्यक्षता वाली इस समिति के सदस्यों ने ब्याज दरों के बढ़ने से होम लोन के ग्राहकों पर बढ़ते बोझ और दरों के बढ़ने के बाद भी मुद्रास्फीति की स्थिति में सुधार न होने पर अपनी चिंताएं जताई। आरबीआई 29 जुलाई को अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा करने वाला है।

First Published - July 16, 2008 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट