facebookmetapixel
घर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसेरूस तेल कंपनियों पर प्रतिबंध से रिलायंस को लग सकता है झटका, सरकारी रिफाइनरियों को फिलहाल राहत!NFO Alert: Kotak MF ने उतारा नया निफ्टी केमिकल्स ईटीएफ, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?क्या आपका इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट खो गया है? इसे आसानी से डिजिटली ऐसे करें डाउनलोडसालों पुराने शेयर और डिविडेंड अब मिल सकते हैं वापस – बस करना होगा ये कामक्या आपके पुराने शेयर या डिविडेंड बिना दावे के रह गए हैं? IEPF पोर्टल के जरिए आसानी से ऐसे करें क्लेमWazirX दोबारा शुरू करेगा ट्रेडिंग, एक साल बाद वापसी को तैयारमारुति vs टाटा vs ह्यूंडै! दिवाली की जबरदस्त बिक्री के बाद किस शेयर में दिखेगी रफ्तार? चेक करें चार्टMidwest IPO शुक्रवार को बाजार में लिस्ट होने को तैयार! ग्रे मार्केट दे रहा 10% मुनाफे का संकेतQ2 Results: HUL के तिमाही नतीजे जारी! जानिए कंपनी ने कितना कमाया और मुनाफे में कितना आया उछाल

महंगाई दर पर नजर रखने की जरूरत, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा- बैंकों की संख्या बढ़ाने की नहीं, बल्कि…

दास ने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि तेज रही है और पिछले 3 साल के दौरान औसत वृद्धि दर 8.3 फीसदी थी।

Last Updated- July 19, 2024 | 11:23 PM IST
RBI MPC meet LIVE: Will RBI Guv Shaktikanta Das throw another surprise?
Representative Image

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि बैंकिंग नियामक को निरंतर आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए महंगाई पर ‘साफ’और ‘स्पष्ट तरीके से’ ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।

फाइनैंशियल एक्सप्रेस मॉडर्न बीएफएसआई सम्मेलन में अपने संबोधन में दास ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य महंगाई दर है और हमें वृद्धि को ध्यान में रखने की जरूरत है।’

उन्होंने कहा, ‘हम बहुत सावधानी से वृद्धि के आंकड़ों की निगरानी करते हैं और मैंने कई मौकों पर कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम के अनुसार केंद्रीय बैंक का काम वृद्धि के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए मूल्य में स्थिरता (महंगाई दर 4 प्रतिशत पर बनाए रखना) बनाए रखना है। इसलिए हमारी सभी मौद्रिक नीति के फैसलों में वृद्धि के पहलू को हमेशा ध्यान में रखा जाता है।’

दास ने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि तेज रही है और पिछले 3 साल के दौरान औसत वृद्धि दर 8.3 फीसदी थी। दास ने कहा, ‘इस साल हमारा अनुमान 7.2 फीसदी वृद्धि का है और हमें विश्वास है कि यह लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। दरअसल हमारा मानना है कि अप्रैल-जून तिमाही में वृद्धि 7.4 फीसदी रही है। और दूसरी तिमाही में वृद्धि की गति मजबूत बनी हुई है। इस तरह वृद्धि स्थिर है और हमें महंगाई दर पर साफ और स्पष्ट तरीके से ध्यान देने की जरूरत है।’

घरेलू दर तय करने वाली समिति ने रीपो रेट फरवरी 2023 से 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है, जिससे कि टिकाऊ रूप से 4 फीसदी महंगाई दर का लक्ष्य हासिल किया जा सके। ब्याज की तटस्थ दर को लेकर दास ने कहा, ‘महामारी के तुरंत बाद जब संभावित वृद्धि दर कम थी, तो तटस्थ दर 0.8 प्रतिशत से 1 प्रतिशत आंकी गई थी। अब कोविड का असर खत्म हो गया है और वृद्धि की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में ब्याज की तटस्थ दर 1.4 से 1.9 प्रतिशत की सीमा में आंकी गई है। ऐसे में भले ही हम तर्क दें कि वास्तविक दरें अधिक हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।’ उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक का लक्ष्य महंगाई दर है, न कि ब्याज की तटस्थ दर।

बड़े औद्योगिक घरानों को बैंकिंग के क्षेत्र में अनुमति दिए जाने के सवाल पर दास ने ऐसी किसी संभावना से फिलहाल इनकार किया है। उन्होंने कहा, ‘भारत को बैंकों की संख्या बढ़ाने की नहीं, बल्कि सुदृढ़, स्वस्थ और सुशासित बैंकों की आवश्यकता है।’

उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया के अनुभवों से पता चलता है कि जब असल कारोबारी क्षेत्रों की कंपनियां बैंकिंग के क्षेत्र में प्रवेश करती हैं, उनके हितों के टकराव की संभावना अधिक होती है। साथ ही संबंधित पक्ष से लेनदेन संबंधी मसले भी सामने आते हैं। संबंधित पक्ष से लेनदेन से जुड़े मसलों पर नजर रखना या उन्हें रोक पाना बहुत मुश्किल होगा। इसलिए जोखिम बहुत ज्यादा है।’

हालांकि, गवर्नर ने कहा कि रिजर्व बैंक यूनिवर्सल बैंक स्थापित करने के लिए आवेदन के विकल्प खुले रखेगा। उन्होंने कहा, ‘मैं इस समय यह नहीं कह रहा हूं कि बैंकों की संख्या पर्याप्त है और अब कोई लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। मैं यह कह रहा हूं कि अगर आवेदन मिलते हैं तो उस पर विचार होगा।’

First Published - July 19, 2024 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट