वित्तीय संकट और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में मंदी के रुख के चलते भारत से होने वाले निर्यात की वृद्धि सिंतबर महीने में घटकर 10.4 फीसदी रह गई।
जबकि इस अवधि में आयात में 43.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अगस्त के दौरान निर्यात में 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। सितंबर माह के दौरान देश से 13.74 अरब डॉलर का निर्यात हुआ।
उधर, सितंबर में आयात 43.3 फीसदी बढ़कर 24.38 अरब डॉलर हो गया, जिसमें तेल आयात का योगदान सबसे अधिक करीब एक-तिहाई है। देश ने तेल आयात के लिए 57.1 फीसदी ज्यादा राशि अदा की।