facebookmetapixel
Sudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझेंनए लेबर कोड के विरोध में ट्रेड यूनियनों ने देशभर में हड़ताल का ऐलान किया, कहा: ये मजदूरों के साथ धोखाStock Split: स्टेनलेस स्टील बनाने कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेByju के फाउंडर को अमेरिकी कोर्ट से बड़ा झटका: एक अरब डॉलर से ज्यादा चुकाने का दिया आदेशTerm Insurance Plans: 30 साल से कम उम्र वालों के लिए बेहतरीन टर्म इंश्योरेंस प्लान्स यहां देखेंयूके में PR के लिए अब 5 नहीं 10 साल का करना होगा इंतजार! जानें नए नियम$500 मिलियन का बड़ा दांव! TPG और Warburg सायरियन लैब्स में कर सकते हैं इन्वेस्टकौन थे विंग कमांडर Namansh Syal? जिनकी दुबई एयरशो के दौरान गई जान

गेमिंग ऐप से कमाई पर कर मांग

Last Updated- December 11, 2022 | 3:58 PM IST

 ऑनलाइन गेमिंग और फैंटसी गेमिंग ऐप्स की जांच का दायरा बढ़ाते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पाया है कि बीते तीन साल में एक भारतीय गेमिंग कंपनी के प्रतिभागियों ने 58,000 करोड़ रुपये की रा​शि जीती है। सीबीडीटी के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि जीत की रा​शि पर 30 फीसदी कर और जुर्माने के साथ विजेता प्रतिभागियों पर करीब 20,000 करोड़ रुपये की कर देनदारी बनती है।

गुप्ता ने कहा, ‘यह भारतीय कंपनी है। हम विजेताओं से आगे आने और अपने आयकर रिटर्न को अद्यतन करते हुए उस पर कर चुकाने के लिए कह रहे हैं। अगर वे स्वेच्छा से आगे नहीं आते हैं तो उचित कार्रवाई की जाएगी।’ हालांकि गुप्ता ने कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया मगर कहा कि कर विभाग के पास प्रतिभागियों और विजेताओं की जानकारी है। 
गुप्ता ने कहा, ‘हमारे पास जो भी जानकारी है, उसके हिसाब से हम आगे बढ़ेंगे। करदाताओं को स्वै​च्छिक रूप से आगे आना चाहिए। जानकारी बहुत अ​धिक मात्रा में है और हम इसका अध्ययन कर रहे हैं। संभव है कि कुछ विजेताओं ने ज्यादा कमाई की हो और कुछ ने कम। हमारे पास आवश्यक जानकारी है।’ जीत की यह रा​शि वित्त वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 की है। 

लॉटरी, वर्ग पहेली, घुड़दौड़, कार्ड गेम तथा जुआ या सट्टेबाजी से होने वाली जीत पर बिना किसी बुनियादी छूट के 30 फीसदी की दर से कर लगता है।  ऐसे मामले में इनाम की रा​शि पर आम तौर पर स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) की जाती है और शेष रा​शि का भुगतान प्रतिभागियों को किया जाता है। जुआ, सट्टेबाजी या लॉटरी आदि से होने वाली जीत पर टीडीएस एवं कर देनदारी का प्रावधान आयकर अ​धिनियम की धारा 155बीबी और 194बी में किया गया है।

गुप्ता आगे ने कहा, ‘इसमें खर्च को समायोजित करने की अनुमति नहीं होती है। अगर आप गेम में हार जाते हैं तो इसे अपनी आगे की जीत में समायोजित नहीं कर सकते। लॉटरी की तरह प्रत्येक जीत पर कर देनदारी बनती है।’ 
उन्होंने कहा कि अनाम गेमिंग कंपनी की जांच ऑनलाइन सट्टा और गेमिंग ऐप्स एवं साइटों की व्यापक जांच का हिस्सा है। बीते पांच साल में ऐसे ऐप्स और साइटों की बाढ़ आ गई है। गुप्ता ने कहा, ‘हमने पाया है कि बीते कुछ वर्षों में ऑनलाइन गेम्स और ऐसी गतिवि​धियों से काफी मात्रा में कमाई की गई है।’
उन्होंने कहा, ‘आयकर कानून में इस तरह के गेम से होने वाली जीत पर कर लगाने का प्रावधान है। इसमें हार या खर्च की भरपाई की अनुमति नहीं है। कानून के प्रावधान के अनुसार इस पर 30 फीसदी की समान दर से कर लगता है। ऐसे में इस तरह की गतिविधियों से जिसने पैसे अर्जित किए हैं उन्हें अपनी आय का खुलासा करना चाहिए और उस पर कर चुकाना चाहिए।’

गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप के लिए सख्त नियमन लाने के क्रम में सीबीडीटी की यह जांच सामने आई है। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की इस महीने के अंत में होने वाली बैठक में कसीनो तथा ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगाने का निर्णय हो सकता है।

 

First Published - September 4, 2022 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट