facebookmetapixel
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को खिला पत्र, कहा- ‘GST बचत उत्सव’ से सेविंग बढ़ेगी, सभी को होगा फायदाएयर इंडिया विमान हादसा: SC ने कहा- पायलट की गलती की ओर इशारा करने वाली जानकारी लीक होना ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’मनी मार्केट या लिक्विड फंड: 6-12 महीने में कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न? जानें एक्सपर्ट्स की राय  GST Rate Cut: हीरो, होंडा, बजाज और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अब 10-25 हजार रुपये तक सस्ती, देखें पूरी लिस्टNBFC Stock पर ब्रोकरेज ने चला दांव, BUY की दी सलाह; कहा- लॉन्ग टर्म में छिपा है मुनाफाछोटी IT कंपनियां को लगेगा H-1B वीजा फीस का झटका! बड़ी कंपनियों पर क्यों दिखेगा कम असरAmazon और Flipkart का फेस्टिवल धमाका, ₹1.2 लाख करोड़ के शॉपिंग सीजन के लिए वार रूम तैयारAtlanta Electricals IPO: ₹142 पर पहुंच गया GMP, 24 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; जानें क्या करती है कंपनीJio Payments Bank का ‘सेविंग्स प्रो’ लॉन्च, अतिरिक्त पैसों पर मिलेगा 6.5% तक ब्याज$1 लाख की H1-B वीजा फीस का भारतीय आईटी सेक्टर पर होगा मामूली असर: नैसकॉम

T-bills: ट्रेजरी बिल की मांग पिछले हफ्ते से कम, MPC की बैठक के नतीजे को लेकर बरती सावधानी बड़ी वजह

RBI ने 91 दिन, 182 दिन और 364 दिन के ट्रेजरी बिल का cut-off yield क्रमशः 6.75 प्रतिशत, 6.91 प्रतिशत और 6.96 प्रतिशत तय किया

Last Updated- August 09, 2023 | 11:09 PM IST
Treasury bills

साप्ताहिक नीलामी में ट्रेजरी बिल (टी-बिल) की मांग पहले के सप्ताह की तुलना में नरम रही है। इसकी वजह गुरुवार को मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक के परिणाम को लेकर बरती गई सावधानी है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने 91 दिन, 182 दिन और 364 दिन के ट्रेजरी बिल का कट-आफ प्रतिफल (cut-off yield) क्रमशः 6.75 प्रतिशत, 6.91 प्रतिशत और 6.96 प्रतिशत तय किया। 184 दिन के ट्रेजरी बिल का कट-ऑफ प्रतिफल 4 आधार अंक ज्यादा, 91 दिन और 364 दिन का कट-ऑफ प्रतिफल पिछले सप्ताह से 3 आधार अंक ज्यादा तय किया गया था। ‘

हालांकि सरकार के बॉन्ड का प्रतिफल थोड़ा बढ़ा है, जिस पर अमेरिकी ट्रेजरी के प्रतिफल में बढ़ोतरी का असर पड़ा है। बहरहाल ट्रेडर्स बड़ा दांव लगाने से बचते रहे, जिसकी वजह आगामी नीतिगत परिणाम है और इससे मात्रा कम रही। घरेलू दर तय करने वाली समिति से व्यापक रूप से उम्मीद की जा रही है कि रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा और यह 6.50 प्रतिशत बना रहेगा, वहीं उम्मीद की जा रही है कि समावेशी नीति की वापसी का रुख बरकरार रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की प्रतिक्रिया केंद्र में रहेगी।

एक सरकारी बैंक के डीलर ने कहा, ‘एमपीसी की बैठक के पहले मात्रा कम रही और और बाजार केवल अमेरिकी प्रतिफल देख रहा था।’ उन्होंने कहा, ‘अगर वे व्यवस्था से नकदी खत्म करने के लिए नए साधन की घोषणा करते हैं तो बाजार इस पर प्रतिक्रिया दे सकता है। लेकिन अगर यह टिप्पणी तक सीमित रहेगा तो कल (गुरुवार को) बाजार में तेजी आएगी ।’

10 साल के मानक सरकारी बॉन्ड का प्रतिफल 7.17 प्रतिशत रहा, जो मंगलवार को 7.16 प्रतिशत था।

हालांकि डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 82.84 पर बंद हुआ और यह मंगलवार की बंदी के बराबर ही रहा। अमेरिका के महंगाई के प्रमुख आंकड़े आने के पहले निवेशक बड़े दांव लगाने से बचते रहे, जो गुरुवार को जारी होने हैं।

अमेरिका का सालाना सीपीआई आधार के असर के कारण जुलाई में बढ़कर 3.3 प्रतिशत रहने की संभावना है। प्रमुख महंगाई दर लगातार दूसरे 0.2 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

First Published - August 9, 2023 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट