facebookmetapixel
PM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?

छोटी कंपनियां भी पगडंडी पर..

Last Updated- December 08, 2022 | 11:06 AM IST

भले ही तमाम क्षेत्रों की कंपनियां मंदी से परेशान हैं, लेकिन कोलकाता में छोटी और मझोली दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों को गांवों और कस्बों से उम्मीद नजर आ रही है।


इसीलिए वे विस्तार की योजनाओं पर भी काम कर रही हैं।जीपी इन्फोटेक और जेनिटिस समूह शहर में मझोले आकार की इलेक्ट्रॉनिक और दूरसंचार कंपनियां हैं।

इन्हें आसपास अच्छा खासा बाजार दिख रहा है।?इसी वजह से ये कंपनियां 2009 में नए उत्पाद भी उतार रही हैं और भर्तियां भी करने जा रही हैं।

जीपी इन्फोटेक के प्रबंध निदेशक विजय अग्रवाल के मुताबिक, ‘हम जनवरी में 7,000 रुपये की कीमत वाले टच-फोन लॉन्च करने जा रहे हैं। यह फोन आई-फोन से मुकाबला करेंगे और छोटे शहरों में खूब बिकेंगे।’

अग्रवाल ने कहा, ‘हम एक शोध एवं विकास केंद्र की स्थापना के लिए कम से कम 100 लोगों को रखने की संभावना तलाश रहे हैं। इस केंद्र की स्थापना बंगाल में किए जाने की अधिक संभावना है।

हम 2009 में एक हैंडसेट निर्माण संयंत्र की भी योजना बना रहे हैं। हम इसके लिए कलपुर्जा आपूर्ति एवं प्रौद्योगिकी भागीदार की तलाश के लिए जापान एवं चीन की कुछ प्रमुख कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं।’

अग्रवाल ने दावा करते हुए कहा, ‘दूरसंचार एक ऐसा उद्योग है जो मंदी से अधिक प्रभावित नहीं हुआ है। खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में हमारी बिक्री काफी तेजी से बढ़ी है।

हमने 2009 में पूरे भारत में अपने हैंडसेटों को पेश करने की योजना बनाई है। जाहिर है कि हमें गांवों और कस्बों से अच्छी खासी उम्मीदें हैं। अगले साल हम हैंडसेटों की बिक्री बांग्लादेश, केन्या और खाड़ी देशों में भी करेंगे।’

हालांकि अग्रवाल ने बिक्री के आंकड़ों का खुलासा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने पूर्व में कहा था कि कंपनी ने हर महीने ऐसे 50,000-75,000 हैंडसेटों की बिक्री करने की योजना बनाई है।

जेनिटिस समूह भी 2009 में अपने इन्फोटेक कारोबार के लिए बंगाल में अपने निर्माण संयंत्र की क्षमता बढ़ाए जाने की योजना बना रहा है।

जेनिटिस के मुख्य प्रबंध निदेशक शांतनु घोष के मुताबिक, ‘हमारे संयंत्र में जो उत्पादन हो रहा है, उसकी खरीद के ठेके हमें मिल चुके हैं। हम संयंत्र में बनने वाले 80 फीसदी उत्पादों के लिए उपकरण भी खुद ही बनाते हैं। 2009 में हम क्षमता विस्तार पर अतिरिक्त निवेश करेंगे।’

First Published - December 25, 2008 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट