facebookmetapixel
बांग्लादेश की पूर्व पीएम Sheikh Hasina को मौत की सजा, कोर्ट ने तख्तापलट के दौरान लोगों की हत्या का दोषी मानाLIC की इस योजना के जरिए महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं कमाई, हर महीने मिलेंगे ₹7000Tata Stock में बड़ी गिरावट का अलर्ट! Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह, जानें वजहSBI ने बनाया इतिहास! ₹9 ट्रिलियन क्लब में एंट्री; ब्रोकरेज बोले- ₹1120 तक जाएगा भाव!रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?23% गिर सकता है टायर कंपनी का शेयर, Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल की बेचने की सलाहआपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्रीबाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरी

अर्थव्यवस्था के लिए पूर्ण टीकाकरण का अनुरोध

Last Updated- December 12, 2022 | 1:07 AM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज पूर्ण टीकाकरण की वकालत की, जिससे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके और उद्योगों में सामान्य कामकाज बहाल हो सके। मंत्री ने सरकार की योजनाओं को गांवों तक पहुंचाने के लिए निजी क्षेत्र की ज्यादा हिस्सेदारी का भी अनुरोध किया। 
तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (टीएमबी) के शताब्दी समारोह का उद्घाटन करते हुए सीतारमण ने कहा, ‘130 करोड़ लोगों में से कम से कम 73 करोड़ लोगों को टीके की एक खुराक दी जा चुकी है। अब भी हम मास्क पहन रहे हैं। एक बार जब दोनों खुराक पूरी हो जाएगी, हमें विश्वास है कि इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। अर्थव्यवस्था और उद्योगों में कामकाज सामान्य होने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है।’  देश में कोविड-19 के टीके का कवरेज रविवार को 73,82,07,378 को पार कर गया और पिछले 24 घंटे में 72,86,833 टीके लगाए गए हैं। 

मंत्री ने कहा कि जनधन योजना के माध्यम से सरकार ने आक्रामक वित्तीय समायोजन कार्यक्रम चलाया, जिसकी वजह से सरकार ग्रामीण भारत में गरीबों की मदद करने में सफल रही और महामारी के पहले 3 महीनों में उनके खाते में 1500 रुपये डाले गए। उन्होंने कहा कि अगर पीएमजेडीवाई योजना शुरू नहीं की गई होती तो यह संभव नहीं हो पाता। प्रधानमंत्री जनधन योजना 28 अगस्त, 2014 को शुरू की गई थी। महामारी के दौरान पीएमजेडीवाई के तहत महिला खाताधारकों के खातों में 3 महीने तक हर माह (अप्रैल से जून, 2020) पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 500 रुपये डाले गए। उस दौरान ऐसे खातों में 30,945 करोड़ रुपये डाले गए। मंत्री ने कहा कि मुद्रा योजना और स्वनिधि ने भी ग्रामीण भारत की मदद की। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि निजी क्षेत्र के बैंक भी सरकारी योजनाओं पर ज्यादा आक्रामक तरीके से काम करें।

First Published - September 13, 2021 | 8:21 AM IST

संबंधित पोस्ट