सरकार ने ईसीबी के दिशा निर्देशों में और अधिक ढील पूंजी प्रवाह बढ़ाने के लिए दी है।
न आर्थिक मामलों के सचिव अशोक चावला ने एक बयान में कहा, आरबीआई ने जिन अनिवार्यताओं पर ध्यान दिया है उनमें से एक है रूपए की तरलता। हमारा आकलन है कि डॉलर के लिहाज से पूंजी प्रवाह पर भी उतना ही ध्यान देने की जरूरत है। कल सरकार ने ईसीबी मानदंडों में ढील देने की घोषणा की थी।