RBI MPC Meet Highlights : मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की घोषणाओं के बाद प्रेस वार्ता के दौरान RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई से निपटना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बुधवार से शुरू हुई तीन दिन की बैठक में किए गये निर्णय की जानकारी देते हुए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, ‘‘MPC के सभी छह सदस्यों ने परिस्थितियों पर गौर करने के बाद आम सहमति से रीपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला किया।’’
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने लगातार पांचवीं बार रीपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा।
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है, हमारी बुनियाद सुदृढ़ है।
अंतिम बार फरवरी में रीपो दर को बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत किया गया था। इसके साथ रूस-यूक्रेन युद्ध और उसके कारण वैश्विक आपूर्ति बाधित होने से महंगाई बढ़ने के कारण मई, 2022 से शुरू हुआ नीतिगत दर में वृद्धि का सिलसिला एक तरह से थम गया।
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े बिजनेस स्टैंडर्ड के लाइव ब्लॉग के साथ….
GDP ग्रोथ रेट 7% रहने का अनुमान सोच-विचार कर ‘सतर्क’ अनुमान- माइकल पात्रा
RBI के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा ने चालू वित्त वर्ष के लिए GDP ग्रोथ रेट 7% रहने का अनुमान सोच-विचार कर ‘सतर्क’ अनुमान है।
13:18
फाइनैंशियल सेक्टर की बैलेंस शीट मजबूत
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि फाइनैंशियल सेक्टर की बैलेंस शीट मजबूत बनी हुई है।
12:50
भविष्य बहुत उतार-चढ़ाव वाला- गवर्नर दास
RBI गवर्नर दास का कहना है कि भविष्य बहुत उतार-चढ़ाव वाला है, इसको देखते हुए आगे नीति के रुख के बारे में कुछ कहना संभव नहीं है।
12:47
नवंबर में CPI आधारित महंगाई बढ़ने की आशंका - दास
गवर्नर शक्तिकांत दास कहते हैं, 'नवंबर में CPI आधारित महंगाई बढ़ने की आशंका है।'
12:45
MPC रिव्यू के बाद सेंसेक्स ऑलटाइम हाई पर, निफ्टी 21,000 के पार
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शुक्रवार को पेश मौद्रिक समीक्षा में रीपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने के फैसले से घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार उछाल आया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दोपहर के कारोबार में जहां 21,000 के स्तर को पार कर गया, वहीं सेंसेक्स दिन में कारोबार के उच्चस्तर 69,888.33 पर पहुंच गया।
दोपहर के कारोबार में निफ्टी 21,006.10 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी में 25 शेयर लाभ में और 24 नुकसान में कारोबार कर रहा था। वहीं सेंसेक्स के 19 शेयर लाभ में और 11 नुकसान में थे। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजारों ने रीपो रेट के मोर्चे पर यथास्थिति का स्वागत किया है।
12:32
विदेशी निवेशकों और नियामकों का भारत की अर्थव्यवस्था पर बढ़ रहा भरोसा : शक्तिकांत दास
गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था की बढ़ती क्षमता पर विदेशी निवेशकों और नियामकों का भरोसा बढ़ रहा है।
12:28
महंगाई मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की सर्वोच्च प्राथमिकता- गवर्नर दास
मौद्रिक नीति समिति (MPC) की घोषणाओं के बाद प्रेस ब्रीफिंग के दौरान RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मुद्रास्फीति हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। कुछ महीने अगर आंकड़े बेहतर रहते हैं तो इससे आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहिए।
12:27
किसी भी तरह की ढील नहीं आएगी- डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा
RBI के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि यह मान लेना गलत है कि किसी भी तरह की ढील आने वाली है।
12:17
अनसिक्योर्ड लोन पर निगरानी बढ़ाने का प्रयास करें- गवर्नर दास
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, अनसिक्योर्ड लोन पर निगरानी बढ़ाने के तरीकों को मजबूत करने का प्रयास करें।
12:15
'महंगाई से निपटने का रास्ता ऑटोपायलट मोड पर नहीं हो सकता'- दास
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, महंगाई से निपटने की राह ऑटोपायलट मोड पर नहीं हो सकती है।
12:13
'जब भी हमें कोई तनाव बढ़ता हुआ महसूस होता है, हम उससे उचित तरीके से निपटते हैं' - दास
भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने MPC बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘’जब भी हमें किसी तनाव के बढ़ने की आशंका होती है तो हम उससे उचित तरीके से निपटते हैं।’’
12:11
MPC बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, RBI गवर्नर दास ने प्रमुख बातें साझा कीं
भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान नीति बैठक की मुख्य बातें साझा कीं।
10:47
अनिश्चितताओं का सामना करने के लिए भारत बेहतर स्थिति में - दास
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कई अन्य देशों की तुलना में भारत अनिश्चितताओं का सामना करने के लिए बेहतर स्थिति में है।
10:45
कर्ज उत्पादों के वेब एग्रीगेटर्स के लिए दिशानिर्देश तैयार करेगा RBI
डिजिटल ऋण क्षेत्र में अधिक पारदर्शिता लाने के लिए रिजर्व बैंक कर्ज उत्पादों के वेब एग्रीगेटर्स के लिए दिशानिर्देश तैयार करेगा।
10:44
अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए यूपीआई के जरिये भुगतान सीमा बढ़ाई
RBI ने अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए यूपीआई के जरिये भुगतान सीमा मौजूदा एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया।
10:41
विदेशी मुद्रा भंडार 1 दिसंबर 2023 को 604 अरब डॉलर रहा
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए बताया कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार एक दिसंबर, 2023 की स्थिति के अनुसार 604 अरब डॉलर रहा।
10:36
2023 में रुपये में अन्य उभरते देशों की मुद्राओं की तुलना में कम रहा उतार-चढ़ाव
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि रुपये में 2023 में अन्य उभरते देशों की मुद्राओं की तुलना में कम उतार-चढ़ाव रहा है।
10:34
RBI ने आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाया
भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर 6.5 से सात प्रतिशत किया।
10:32
निजी क्षेत्र का निवेश बढ़ेगा- गवर्नर दास
बैंकों और कॉरपोरेट के मजबूत दोहरे संतुलन से निजी क्षेत्र का निवेश बढ़ेगा : गवर्नर दास।
10:26
महंगाई का 4% का लक्ष्य अभी तक नहीं हुआ हासिल
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि महंगाई का चार प्रतिशत का लक्ष्य अभी तक हासिल नहीं हुआ है।
10:24
महंगाई दर 4 फीसदी पर लाने के लिए RBI का प्रयास जारी: गवर्नर
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि महंगाई दर 4 फीसदी पर लाने के लिए RBI का प्रयास जारी है।
10:21
FY24 के लिए रिटेल महंगाई दर का अनुमान 5.4 फीसदी पर बरकरार - दास
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए FY24 के लिए रिटेल महंगाई दर का अनुमान 5.4 फीसदी पर कायम रखा है।
10:20
अक्टूबर में 8 कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ हुई बेहतर
नवंबर, दिसंबर महंगाई के लिए खाद्य कीमतों में उछाल से बढ़ी चिंता
घरेलू मांग से भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी जारी
अक्टूबर में 8 कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ हुई बेहतर
10:18
खाद्य मुद्रास्फीति का जोखिम कायम
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि मुख्य मुद्रास्फीति व्यापक रूप से नरम है। मगर खाद्य मुद्रास्फीति का जोखिम अभी भी कायम है।
10:17
वित्त वर्ष 2024 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7% रहने का अनुमान
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2024 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 7% रहने का अनुमान है।
10:12
घरेलू आर्थिक गतिविधियां अच्छी चल रही हैं- दास
RBI गवर्नर दास का कहना है कि घरेलू आर्थिक गतिविधियां अच्छी चल रही हैं।
10:10
मुद्रास्फीति को काबू में रखने के लिए उदार रुख को वापस लेने का रुख बरकरार - दास
RBI गवर्नर दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने मुद्रास्फीति को काबू में रखने और आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए उदार रुख को वापस लेने का रुख बरकरार रखा है।
10:09
वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है, हमारी बुनियाद सुदृढ़ है।
10:05
RBI ने रीपो रेट को 6.5% पर रखा बरकरार
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने लगातार पांचवीं बार रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। MPC ने रीपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखने का निर्णय लिया है।
09:55
RBI के दर निर्णय से पहले महंगे हुए सोने और चांदी
सोने-चांदी के वायदा भाव में आज तेजी देखी जा रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव अब बढ़कर 62,500 रुपये और चांदी के वायदा भाव 74,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के वायदा भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है।
09:35
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मौद्रिक नीति निर्णय से पहले, भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त देखी गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 20,950 के करीब पहुंच गया।
09:31
RBI की मौजूदा ब्याज दरें
Policy repo rate 6.5%
Marginal standing facility rate 6.25%
Standing Deposit rate 6.25%
Reverse Repo Rate 3.35%
Bank Rate 6.75%
CRR 4.5%
SLR 18%
09:28
RBI ने अंतिम बार फरवरी में बढ़ाया था रीपो रेट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अंतिम बार फरवरी में रीपो रेट को बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत किया था।
09:24
ब्याज दर पर RBI के निर्णय से पहले रुपया में 3 पैसे की तेजी
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक का आज तीसरा दिन है। आज RBI गवर्नर मॉनेटरी पॉलिसी जारी करेंगे। ब्याज दर पर RBI के निर्णय से पहले शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे बढ़कर 83.33 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
09:16
RBI गवर्नर पर देश की नजरें
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक के बाद देश को संबोधित करने जा रहे हैं। सुबह 10 बजे वह MPC बैठक में लिए गए निर्णय की घोषणा करेंगे। इसके बाद पोस्ट पॉलिसी प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12:00 बजे होगा।
पोस्ट पॉलिसी प्रेस कॉन्फ्रेंस यहां देखें लाइव
09:06
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास MPC बैठक में लिए गए निर्णय की घोषणा सुबह 10:00 बजे करेंगे। यहां देखें लाइव
08:58
ब्याज दर पर RBI के फैसले से पहले भारतीय शेयर बाजार में तेजी की संभावना
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मौद्रिक नीति निर्णय से पहले, भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ खुल सकते हैं। GIFT निफ्टी सुबह 8:57 बजे 6 अंक की गिरावट के साथ 21,073 पर कारोबार कर रहा था। आरबीआई के दर निर्णय की घोषणा भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे की जाएगी।
08:43
ब्याज दर पर यथास्थिति की उम्मीदों के बीच RBI की MPC बैठक शुरू हुई
सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि गति पकड़ रही है, और मुद्रास्फीति प्रबंधनीय है, इस उम्मीद के बीच आरबीआई ने बुधवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति के अगले सेट पर अपना 3-दिवसीय विचार-मंथन शुरू किया था। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास आज मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रीय बैंक लगातार पांचवीं बार ब्याज दरें स्थिर रख सकता है।
08:22
MPC लगातार पांचवीं बार रीपो रेट स्थिर रख सकती है
बिजनेस स्टैंडर्ड पोल में सभी 10 उत्तरदाताओं ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) द्वारा लगातार पांचवीं बारक नीतिगत दर रीपो रेट को अपरिवर्तित रखने की उम्मीद है।