प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) खातों की संख्या 9 अगस्त तक 50 करोड़ से पार पहुंच गई है। यह योजना 2014 में शुरू की गई थी। इन खातों में 56 प्रतिशत महिलाओं के हैं और 67 प्रतिशत खाते ग्रामीण और उप नगरीय इलाकों में खोले गए हैं।
इन खातों में 2.03 लाख करोड़ रुपये से ऊपर जमा हुआ है और करीब 34 करोड़ रुपे कार्ड इन खातों पर मुफ्त जारी किए गए हैं। PMJDY खातों में औसत बैलेंस 4,076 रुपये है और 5.5 करोड़ से ज्यादा PMJDY खातों में डीबीटी के लाभ मिल रहे हैं।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि PMJDY योजना देश के वित्तीय ढांचे में बदलाव में सफल रही है और वयस्कों के खाते करीब करीब खुल गए हैं। PMJDY की सफलता समग्र प्रकृति की है और इससे अंतिम छोर तक बैंकिंग सेवा को पहुंचाया गया है।
PMJDY में खाताधारकों को कई लाभ दिए जा रहे हैं। इस खाते में न्यूनतम बैलेंस की जरूरत नहीं होती, मुफ्त में रुपे डेबिट कार्ड आदि मिलते हैं।