facebookmetapixel
अमेरिका-चीन में ट्रेड फ्रेमवर्क को लेकर बनी सहमति, ट्रंप-शी मुलाकात का रास्ता साफइन्वेस्ट यूपी के बाद योगी सरकार का नया फैसला, जिला उद्योग केंद्रों को कॉरपोरेट रूप देने की योजनाQ2 Results: इस हफ्ते 300 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे, लिस्ट में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां; देखें पूरी लिस्टPSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शनLenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछे

PM मोदी की MP को चुनावी सौगात… बीना रिफाइनरी से इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट तक, कहां खर्च होगा 50,800 करोड़ रुपये?

मध्य प्रदेश में भाषण देते हुए PM मोदी ने I.N.D.I.A. पर निशाना साधते हुए कहा, ‘घमंडिया’ गठबंधन सनातन धर्म को समाप्त करना चाहता है

Last Updated- September 14, 2023 | 1:54 PM IST
PM Narendra Modi lays foundation stone of petrochemicals complex at Bina refinery and 10 industrial projects in Madhya Pradesh ahead of MP Elections

MP Elections: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स और मध्य प्रदेश में 10 इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी। इसके साथ ही कार्यक्रम में भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश में महिलाओं को 75 लाख नए गैस कनेक्शन देगी।

शिलान्यास के दौरान PM मोदी ने कहा कि यह परियोजनाएं इस क्षेत्र के औधोगिक विकास को ऊर्जा देगी। इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50,000 करोड़ से अधिक खर्च करने वाली है… आप कल्पना करें कि इतने रुपए हमारे देश के कई राज्यों का कुल बजट भी नहीं होता जितना आज एक कार्यक्रम के लिए भारत सरकार लगा रही है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के बीना पहुंचे। इस मौके पर PM मोदी ने बीना में 50,800 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का रिमोट का बटन दबाकर शिलान्यास किया।

बता दें कि इन परियोजनाओं में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) की बीना रिफाइनरी में 49,000 करोड़ रुपये की लागत से एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में 1,800 करोड़ रुपये की 10 नए इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

Also Read: स्टालिन, सनातन और विकास का द्रविड़ मॉडल

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि मध्य प्रदेश में 50,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं और इससे राज्य के विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की अत्याधुनिक बीना रिफाइनरी को लगभग 49,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा और इसमें हर साल 2,200 किलो टन विभिन्न प्रकार के पेट्रोकेमिकल का उत्पादन होगा, जो कपड़ा, पैकेजिंग और फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्र में महत्वपूर्ण कंपोनेंट हैं।

MP Elections से पहले PM मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला

भाषण के दौरान PM मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने मध्य प्रदेश पर लंबे समय तक राज किया उन्होंने भ्रष्टाचार तथा अपराध के सिवाय कुछ नहीं किया।

Also Read: जो सनातन धर्म के खिलाफ बोलेंगे उनकी जुबान खींच लेंगे: गजेंद्र सिंह शेखावत

MP Elections के करीब 2 महीने बचे हुए हैं। चुनावी दौर के बीच PM मोदी आज बीना में CM शिवराज के साथ मंच साझा किया और कहा, ‘हमने मध्य प्रदेश को भय से मुक्ति दिलाई, कानून व्यवस्था को स्थापित किया। लोगों को ध्यान होगा कि कैसे कांग्रेस ने बुंदेलखंड को पानी के लिए तरसा कर रहा था। आज की सरकार में हर घर तक सड़क, बिजली पहुंच रही है… आज बड़े-बड़े निवेशक मध्य प्रदेश आना चाहते हैं, नई-नई फैक्ट्री लगाना चाहते हैं। अगले कुछ सालों में मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास की नई ऊंचाईयां छूने जा रहा है।’

सनातन धर्म पर टिप्पणी पर बोले PM मोदी, INDIA गठबंधन पर निशाना

DMK नेता और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयानिधि स्टालिन के बयान पर भी PM मोदी कमेंट करने से पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा इस INDI ALLIANCE (गठबंधन) के लोग उस ‘सनातन धर्म’ को मिटाना चाहते हैं जिसने स्वामी विवेकानन्द और लोकमान्य तिलक को प्रेरणा दी…यह INDI ALLIANCE (गठबंधन) ‘सनातन धर्म’ को नष्ट करना चाहते हैं। आज उन्होंने सनातन को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, कल वे हम पर हमले बढ़ा देंगे। देश भर के सभी ‘सनातनियों’ और हमारे देश से प्यार करने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा। हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा…’

उन्होंने कहा कि विपक्ष का ‘घमंडिया’ गठबंधन सनातन धर्म को समाप्त करना चाहता है।

Also Read: BRS, कांग्रेस हैदराबाद मुक्ति के इतिहास को दफनाने की कर रहे कोशिश: तेलंगाना भाजपा

First Published - September 14, 2023 | 1:46 PM IST

संबंधित पोस्ट