Piyush Goyal
वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच व्यापार वार्ता को अंतिम रूप देने के लिए जनवरी की शुरुआत में बेल्जियम की यात्रा करेंगे। वे कॉर्बन एडजस्टमेंट मैकेनिज्म (सीबीएएम), स्टील व वाहन सहित अन्य लंबित मुद्दों को हल करने के लिए वार्ता करेंगे। इस मामले से जुड़े व्यक्ति ने बताया, ‘मंत्री ईयू में 8-9 जनवरी तक रहेंगे।’
दोनों पक्षों ने इस साल तक समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्य निर्धारित किया था। हालांकि इस सिलसिले में बातचीत का दौर अगले साल की शुरुआत से होगा। नए सिरे से 26 जनवरी तक वार्ता को अंतिम रूप देने का प्रयास किया जाएगा। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भारत का दौरा करेंगी और वे 26 जनवरी की मुख्य अतिथि होंगी।
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि भारत और ईयू मतभेदों को दूर करने और जल्द से जल्द मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं। सीबीएएम- 1 जनवरी, 2026 को होने वाले कई भारतीय निर्यात को प्रभावित करेगा। दरअसल, अभी भी स्टील और वाहन विवादस्पद मु्द्दे बने हुए हैं।
इस सप्ताह की शुरुआत में वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा था कि भारत और इस व्यापार समूह के बीच बातचीत सबसे मुश्किल दौर में प्रवेश कर गई है। अग्रवाल ने कहा, ‘हम सबसे मुश्किल चरण में हैं। अब सबसे मुश्किल मुद्दों पर बातचीत हो रही है। हमें जहां भी सही संतुलन मिल रहा है, उसे सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। कई मुद्दों पर बातचीत जारी है…सीबीएएम पर निश्चित रूप से बातचीत हो रही है।