facebookmetapixel
Gold-Silver price today: नवरात्रि के पहले दिन ऑल टाइम हाई पर चांदी, सोने का भाव 1,10,600 परUpcoming NFOs: पैसा रखें तैयार! 9 फंड्स लॉन्च को तैयार, ₹500 से निवेश शुरूH-1B वीजा फीस बढ़ने से आईटी स्टॉक्स में खलबली, ब्रोकरेज ने बताया – लॉन्ग टर्म में क्या होगा असरInfosys Q2 Results: जानिए कब आएंगे नतीजे और क्या डिविडेंड मिलेगा, जानें सब कुछNPS से UPS में करना है स्विच? 30 सितंबर है आखिरी तारीख, ऐसे करें अपना फॉर्म जमा5 साल में 1100% से ज्यादा रिटर्न देने वाला Energy Stock देगा बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट तयPEL और PFL का विलय तय, रिकॉर्ड डेट को लेकर निवेशकों के लिए बड़ा अपडेटStock Market Update: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 25300 के नीचे फिसला; H1-B वीजा नियमों से IT Stocks लुढ़केStocks To Buy Today: एनालिस्ट ने सुझाए ये 3 शेयर, जो आने वाले हफ्तों में दे सकते हैं भारी मुनाफाUpcoming IPO: इस हफ्ते रहेगा आईपीओ का जलवा! 19 SME और 12 मेनबोर्ड इश्यू खुलेंगे

Outward FDI: अगस्त में भारत का अन्य देशों में FDI 33% गिरा: RBI डेटा

आउटबाउंड प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) वह पैसा है जो भारत विदेशों में निवेश करता है, तो इसके तीन भाग होते हैं: इक्विटी, ऋण और गारंटी।

Last Updated- September 14, 2023 | 11:00 PM IST
Editorial: Dependence on foreign capital

अगस्त में, अन्य देशों में भारत का विदेशी निवेश गिरकर 1.21 बिलियन डॉलर रह गया, जो जुलाई में दर्ज 1.82 बिलियन डॉलर से 33.3% कम है। अगस्त 2022 की तुलना में जब भारत ने विदेशों में 9.76 बिलियन डॉलर का निवेश किया था, तब के मुकाबले भारतीय रिजर्व बैंक के मौजूदा साल-दर-साल डेटा से बाहरी निवेश में काफी कमी देखी गई है।

लगातार दो महीनों तक गिरावट के बाद, जुलाई 2023 में अन्य देशों में भारत का विदेशी निवेश 1.8 बिलियन डॉलर हो गया था, जो जून में दर्ज 1.07 बिलियन डॉलर से 73% ज्यादा था।

बैंकर्स ने कहा, जब हम आउटबाउंड प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के बारे में बात करते हैं, जो वह पैसा है जो भारत विदेशों में निवेश करता है, तो इसके तीन भाग होते हैं: इक्विटी, ऋण और गारंटी। हाल ही में, विशेष रूप से विकसित देशों में आर्थिक और व्यावसायिक गतिविधियों में मंदी आई है, और इसका असर भारत से बाहर जाने वाले निवेश के फ्लो के साथ-साथ भारत में आने वाले निवेश पर भी पड़ा है।

अगस्त 2023 में, भारत की इक्विटी कमिटमेंट जुलाई ($454.6 मिलियन) की तुलना में थोड़ा बढ़कर अगस्त में $452.3 मिलियन हो गई।  लेकिन, अगर हम अगस्त 2022 पर नजर डालें तो यह 7.71 बिलियन डॉलर से बहुत कम है।

अगस्त में ऋण कमिटमेंट जुलाई के 607.5 मिलियन डॉलर से घटकर 269.3 मिलियन डॉलर रह गई। यह अगस्त 2022 के 1.38 बिलियन डॉलर की तुलना में भी कम था।

विदेशी ऑपरेशन के लिए गारंटीकृत धन की राशि जुलाई के 769.1 मिलियन डॉलर से घटकर अगस्त में 494.7 मिलियन डॉलर हो गई। भारतीय रिज़र्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, यह एक साल पहले की गारंटी वाले $672.9 मिलियन से भी कम है।

First Published - September 14, 2023 | 4:16 PM IST

संबंधित पोस्ट