कंपनियों में औपचारिक क्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय पेंशन व्यवस्था (NPS) को अपनाया जाना नवंबर में घटकर करीब 3 साल के निचले स्तर पर आ गया है। गुरुवार को जारी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के ताजा आंकड़ों से यह पता चलता है।
आंकड़ों से पता चलता है कि कॉर्पोरेट सेगमेंट से नए मासिक सबस्क्राइबरों की आवक नवंबर में 25 प्रतिशत गिरकर 7,728 रह गई, जो अक्टूबर में 10,341 थी। इसके पहले जनवरी 2021 में एनपीएस में 6,451 लोग शामिल हुए थे।
हालांकि नवंबर महीने में केंद्र सरकार के कर्मचारियों, राज्य सरकार के कर्मचारियों और कॉर्पोरेट सेक्टर के कर्मचारियों में से नए सबस्क्राइबर की संख्या 1,08,057 रही, जो इसके पहले के महीने के 70,947 की तुलना में अधिक है।
कॉर्पोरेट कर्मचारियों द्वारा एनपीएस अपनाना या न अपनाना स्वैच्छिक प्रकृति का है और इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों सहित अन्य संगठनों के कर्मचारी शामिल होते हैं।