पश्चिम से शुरू हुई कर्ज के संकट की बीमारी ने अब एशिया को भी अपनी चपेट में ले लिया है और इसका पहला शिकार बनी जापान की जीवन बीमा कंपनी यामातो लाइफ इंश्योरेंस कंपनी।
जापान की यह कंपनी बैठ गयी है और इस कंपनी को उबारने की कोशिश में लग गई है जापान की सरकार। हालांकि सरकार ने कहा है कि यह गैर सूचीबध्द और छोटी बीमा कंपनी है और ऐसी और कोई घटना होने की कोई आशंका नहीं है।
उल्लेखनीय है कि जापान पर वैश्विक संकट का अभी तक कोई खास असर नहीं पडा था और यह अमेरिकी क्रेडिट संकट से अभी तक सुरक्षित था। निक्केई शेयर बाजार में शुक्रवार को 9.6 प्रतिशत की गिरावट आई जिससे बाजार को इस सप्ताह में होनेवाला कुल घाटा 24 प्रतिशत तक के स्तर पर पहुंच गया।
इस बाबत मैरूसान सेक्योरिटीज के प्रमुख निवेश रणनीतिकार तकाशी ने कहा कि निश्चित तौर पर यह बहुत दुखद है और किसी भी चीज पर विश्वास करना बहुत मुश्किल हो गया है। हालांकि जापान के बड़े बैंक की हालत अभी भी स्थिर है लेकिन जापान के पश्चिमी निर्यात बाजार में मांगों के घटने के कारणर अर्थव्यवस्था मंदी की और बढ़ती जा रही है और संपत्ति क्षेत्र में डिफॉल्टरों की तादात बढ़ती जा रही है।
शुक्रवार को पूरे एशियाई बाजारों में भारी गिरावट देखी गई है। इस बीच सिंगापुर की अर्थव्यवस्था में लगतार दूसरी तिमाही में गिरावट दर्ज होने के मद्देनजर सरकार ने आज कहा पिछले छह साल में पहली बार मंदी के दौर में प्रवेश कर गया। व्यापार और उद्योग मंत्रालय ने विकास के अनुमान संशोधित कर करीब तीन फीसदी कर दिया।