facebookmetapixel
नोवार्टिस का वायमाडा पेटेंट रद्द, जेनेरिक दवाएं सस्ती होने के आसारपॉलिकैब का बड़ा उलटफेर, हैवेल्स को पछाड़ बन गई भारत की सबसे बड़ी उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल कंपनीIPO से पहले सिंपल एनर्जी का बड़ा कदम, बना रही बिना रेअर-अर्थ वाली ईवी मोटर; चीन पर घटेगी निर्भरताजीएसटी छूट को प्रमुखता से प्रदर्शित करें खुदरा विक्रेता: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालयFMCG कंपनियों ने उपभोक्ताओं को देना शुरू किया जीएसटी दरों में कटौती का लाभ; घटाए कई उत्पादों के दामफेड के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से डॉलर कमजोर, रुपया लगातार तीसरे दिन हुआ मजबूतGST दरों में कटौती से ऑटो स्टॉक्स 7-18% तक उछले, क्या अब थमेगी रफ्तार?क्या जेन स्ट्रीट ने भारत-सिंगापुर टैक्स ट्रीटी का दुरुपयोग किया? शिकंजा कसने की तैयारी में सीबीडीटीभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की बहाली से चहका बाजार, सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,239 पर बंदइंडियाएआई मिशन का बजट दोगुना करने की तैयारी, सरकार ₹20,000 करोड़ खर्च करने पर कर रही विचार

नोटबंदी के दौरान जमा नकदी पर एक्स्ट्रा टैक्स नहीं

ITAT ने कहा कि कंपनी ने अपने कारोबारी परिचालन के लिए विभिन्न स्तर पर नकदी रखती है, जिससे कारोबारी जरूरतें पूरी की जा सकें

Last Updated- August 28, 2023 | 10:29 PM IST
500 Old note

एक आयकर न्यायाधिकरण ने नोटबंदी के दौरान कंपनी द्वारा जमा कराई गई नकदी पर कर अधिकारियों की मांग खारिज कर दी है, क्योंकि कंपनी ने इस जमा का स्रोत स्पष्ट किया है। कर अधिकारियों ने 9 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 के बीच नोटबंदी की अवधि के दौरान कंपनी द्वारा अपने बैंक खाते में नकदी जमा की थी, जिसके कारण कर अधिकारियों ने 2.88 करोड़ रुपये अतिरिक्त शुल्क लगाया था।

सरकार ने 500 और 1,000 के नोट चलन से बाहर करते हुए उन्हें वापस लेने का फैसला किया था और लोगों से कहा गया था कि वे इन नोटों को उपरोक्त उल्लिखित तिथियों के भीतर बैंक में जमा कर दें। दिल्ली के आयकर अपीली न्यायाधिकरण (ITAT) ने कंपनी से की गई अतिरिक्त कर मांग को खारिज कर दिया है, जो ओएनजीसी के लिए खनिज तेल की ढुलाई के लिए जहाजों का परिचालन करती है। साथ ही कंपनी न्यू मंगलूर पोर्ट के लिए बुनियादी ढांचा सुविधाएं देती है।

ITAT ने कहा कि कंपनी ने अपने कारोबारी परिचालन के लिए विभिन्न स्तर पर नकदी रखती है, जिससे कारोबारी जरूरतें पूरी की जा सकें।

न्यायधिकरण ने कहा कि जब खाते को खारिज नहीं किया गया और कैशबुक में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई तो कर अधिकारियों को 8 नवंबर 2016 को अधिक नकदी रखने को लेकर अविश्वास करने का कोई मामला नहीं बनता।

First Published - August 28, 2023 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट