facebookmetapixel
Tata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Update: आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25800 के पारक्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंता

नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16.45% बढ़कर 15.82 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

Net direct tax collection: सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में एडवांस टैक्स कलेक्शन 21 प्रतिशत बढ़कर 7.56 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Last Updated- December 18, 2024 | 5:41 PM IST
Net direct tax collection rises 7%

Net direct tax collection: आर्थिक मोर्चे पर सरकार के लिए एक राहत की खबर आई है। बुधवार को जारी सरकारी डेटा के मुताबिक, नवंबर में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16.45 प्रतिशत बढ़ा है। इस इजाफे से वित्त वर्ष 2025 में सरकारी खजाना 15.82 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।सरकार के मुताबिक, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में यह वृद्धि एडवांस टैक्स कलेक्शन में तेजी की वजह से आई है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में एडवांस टैक्स कलेक्शन 21 प्रतिशत बढ़कर 7.56 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस कलेक्शन में 7.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कॉरपोरेट टैक्स और 7.97 लाख करोड़ रुपये का गैर-कॉरपोरेट टैक्स शामिल है।

1 अप्रैल से 17 दिसंबर 2024 के बीच सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स (STT) से 40,114 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ। इस दौरान 3.39 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो सालाना आधार पर 42.49 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

ग्रोस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, जिसमें कॉरपोरेट टैक्स, व्यक्तिगत आयकर और एसटीटी शामिल है, 1 अप्रैल से 17 दिसंबर 2024 के दौरान 19.21 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। यह 2023 की समान अवधि की तुलना में 20.32 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - December 18, 2024 | 5:17 PM IST

संबंधित पोस्ट