facebookmetapixel
Paytm UPI मार्केट में दबदबे के जोखिम की करेगी कम, विजय शेखर शर्मा ने बताया कंपनी का अगला प्लानअमेरिका की नई रक्षा रणनीति पर बढ़ी चिंता, सहयोगियों से दूरी के मायनेApple के लिए भारत बना ‘बड़ा अवसर’, आईफोन-मैक की रिकॉर्ड बिक्री से वैश्विक राजस्व में भारी उछालशरद पवार फिर केंद्र में: अजित पवार की मृत्यु के बाद राकांपा के सामने तीन रास्ते Q3 Results: बजाज और नेस्ले के मुनाफे में जबरदस्त उछाल, अंबुजा सीमेंट के लाभ में बड़ी गिरावटबजट 2026: प्राइवेट कैपेक्स बढ़ाने पर जोर, कई अनजाने सवाल अभी बाकीShare Market: बजट 2026 से पहले शेयर बाजार सतर्कBudget 2026 Trading Strategy: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें कमाई?NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्य

NAAM 200: कनेक्टिविटी बढ़ाएगी श्रीलंका के साथ संबंध- वित्त मंत्री सीतारमण

सीतारमण ने कहा कि श्रीलंका के आर्थिक संकट के दौरान यहां SBI की उपस्थिति ने भारत द्वारा श्रीलंका को एक अरब डॉलर की ऋण सुविधा के सुचारु विस्तार का मार्ग प्रशस्त किया।

Last Updated- November 02, 2023 | 10:02 PM IST
India will work closely with Sri Lanka to deepen civilisational ties: FM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि भारत अपने प्राचीन सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करने के साथ कनेक्टिविटी को ध्यान का मुख्य क्षेत्र बनाकर श्रीलंका के साथ मिलकर काम करेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि श्रीलंका के आर्थिक रिकवरी के साथ कर्ज के पुनर्गठन के मसले पर भारत मिलकर काम करना जारी रखेगा।

श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के आने के 200 साल पूरे होने पर आयोजित एनएएएम 200 (NAAM 200) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि कुछ कनेक्टिविटी परियोजनाओं पर पहले से ही काम प्रगति पर है, जिसमें यात्री फेरी सेवाओं पर काम, आर्थिक व तकनीकी सहयोग समझौते पर बातचीत और यूपीआई परआधारित डिजिटल भुगतान जैसे मसले शामिल हैं।

सीतारमण ने कहा, ‘हम अन्य चिह्नित क्षेत्रों पर भी मिलकर नजदीकी से काम कर रहे हैं। हमे दो देशों के बीच संपर्क बढ़ाया है और अपने लोगों के लिए अनुभव व अवसरों की संभावनाएं बढ़ा रहे हैं। भारतीय मूल के तमिल दोनों देशों के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभाते रहेंगे।’

सीतारमण ने श्रीलंका के पूर्वी बंदरगाह शहर त्रिंकोमाली का दौरा किया और वहां उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक शाखा का उद्घाटन किया। सीतारमण ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार में कॉरपोरेट जगत को समर्थन देने में एसबीआई की भूमिका की सराहना भी की। सीतारमण श्रीलंका की तीन दिन की यात्रा पर हैं।

उन्होंने कहा कि श्रीलंका के आर्थिक संकट के दौरान यहां एसबीआई की उपस्थिति ने भारत द्वारा श्रीलंका को एक अरब डॉलर की ऋण सुविधा के सुचारु विस्तार का मार्ग प्रशस्त किया।

इसके अलावा एसबीआई श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय व्यापार में कॉरपोरेट जगत का समर्थन करके महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सीतारमण ने बाद में बंदरगाह शहर में लंका इंडियन ऑयल कंपनी परिसर का दौरा भी किया।

सीतारमण की यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही जब दोनों देशों के बीच आर्थिक तथा प्रौद्योगिकी सहयोग समझौते (ईटीसीए) पर 12वें दौर की बैठक लंबे अंतराल के बाद आयोजित की गईं।

First Published - November 2, 2023 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट