facebookmetapixel
RIL Q2 Results: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹22,092 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू 10% उछलानासिक में HAL ने तीसरी तेजस Mk1A प्रोडक्शन लाइन शुरू की, इस साल हो सकती है पहली डिलीवरीभारत का रक्षा निर्यात ₹25,000 करोड़ पर पहुंचा, 2029 तक ₹50,000 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य: राजनाथ सिंहDiwali 2025: इस साल ₹50 हजार करोड़ से अधिक के सोने-चांदी के व्यापार का अनुमान, व्यापारियों में खुशी की लहरMuhurat Trading 2025: क्या इस दिवाली फिर झूमेगा शेयर बाजार? जानिए तारीख, टाइम और एक्सपर्ट की रायJeevan Pramaan 2025: अब बुजुर्गों को बैंक या डाकघर जाने की जरूरत नहीं, डिजिटली ऐसे होगा काम!JSW Steel Q2 Results: Q2 में मुनाफा चार गुना बढ़कर ₹1,600 करोड़ के पार, बिक्री में 20% की बढ़ोतरीMarket This Week: निफ्टी और सेंसेक्स ने बनाया 1 साल का हाई, बैंकिंग शेयरों ने संभाला मोर्चा; निवेशकों ₹4 लाख करोड़ का फायदाIndian Office Market: इस साल ऑफिस मार्केट में तेज बढ़ोतरी, Q3 में दिल्ली-NCR ने बेंगलूरू को पछाड़ासंवत 2081 में स्मॉलकैप फिसले, निफ्टी ने दिया सिंगल डिजिट रिटर्न; संवत 2082 में कहां होगी कमाई?

मूडीज ने बरकरार रखी भारत की रेटिंग, स्थिर परिदृश्य बरकरार

मणिपुर में अशांति का जिक्र करते हुए Moody’s ने कहा है कि बढ़ते सांप्रदायिक तनाव के कारण नागरिक समाज के अधिकारों की कटौती हुई है और राजनीतिक असहमति बढ़ी है

Last Updated- August 18, 2023 | 11:38 PM IST
Insurance premium collection will also increase due to the fast pace of the economy: Moody's Ratings अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार से बीमा प्रीमियम कलेक्शन भी बढ़ेगा

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत के दीर्घावधि स्थानीय व विदेशी मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग की पुष्टि की है। शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि इसके साथ ही मूडीज ने स्थिर परिदृश्य का दर्जा भी बरकरार रखा है।इसमें कहा गया है, ‘पुष्टि और स्थिर परिदृश्य मूडीज के इस विचार से प्रेरित है कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था में तेज वृद्धि जारी रहने की संभावना है। हालांकि पिछले 7 से 10 साल के दौरान संभावित वृद्धि में कमी आई है।’

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने कहा कि भारत की उच्च जीडीपी वृद्धि आमदनी के धीरे धीरे बढ़ते स्तर और और कुल मिलाकर आर्थिक लचीलेपन में भूमिका निभाएगी।

इसमें कहा गया है कि यह धीरे धीरे राजकोषीय समेकन और सरकार के कर्ज के स्थिरीकरण का समर्थन करेगा, भले ही यह उच्च स्तर पर है। मूडीज को उम्मीद है कि भारत की आर्थिक वृद्धि कम से कम 2 साल तक अन्य सभी जी-20 देशों की अर्थव्यवस्थाओं से तेज रहेगी, जिसे घरेलू मांग से समर्थन मिलेगा।

इसमें कहा गया है, ‘इससे भारत की संभावित वृद्धि दर करीब 6 से 6.5 प्रतिशत रहने के संकेत मिलते हैं, जो महामारी के दौरान 6 प्रतिशत से कम थी। हालांकि यह पिछले दशक के मध्य के 7 प्रतिशत वृद्धि की तुलना में कम है।’

मूडीज ने यह भी कहा है कि भारत अपने वित्तीय क्षेत्र को मजबूत कर रहा है और आर्थिक व आकस्मिक देनदारी जोखिम को बढ़ाया गया है। भारत की दीर्घावधि स्थानीय व विदेशी मुद्रा जारीकर्ता रेटिंग और स्थानीय मुद्रा सीनियर अनसेक्योर्ड रेटिंग बीएए3 बनी हुई है, जबकि अन्य कम अवधि की स्थानीय मुद्रा रेटिंग पी-3 पर है।

बयान में कहा गया है कि अगर भारत के राजकोषीय समेकन में प्रगति होती है तो मूडीज रेटिंग बढ़ा सकता है।  समेकन से सरकार के कर्ज का बोझ घटेगा और कर्ज की वहनीयता में सुधार होगा और इससे राजकोषीय ताकत बढ़ेगी।

वैश्विक और घरेलू ब्याज दरों में बढ़ोतरी से कर्ज के बढ़े बोझ और कमजोर ऋण वहनीयता का जोखिम बन रहा है,  जो भारत के सॉवरिन रेटिंग में लंबे समय से रहा है। इसमें कहा गया है कि मूडीज को यह स्थिति बरकार रहने की संभावना है।

मणिपुर में अशांति का जिक्र करते हुए मूडीज ने कहा है कि बढ़ते सांप्रदायिक तनाव के कारण नागरिक समाज के अधिकारों की कटौती हुई है और राजनीतिक असहमति बढ़ी है। इससे संस्थानों की गुणवत्ता और राजनीतिक जोखिम को लेकर स्थिति कमजोर हुई है।

First Published - August 18, 2023 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट