facebookmetapixel
शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट

RBI के फैसले के बाद Car Loan पर घटेगी EMI? 5 साल के लिए ₹5 लाख लोन पर समझें कैलकुलेशन

कार लोन फिक्स्ड (fixed) या फ्लोटिंग रेट (floating rate) पर लिया जा सकता है, यह ग्राहकों की पसंद पर निर्भर करता है।

Last Updated- February 07, 2025 | 11:44 AM IST
Car Loan

Car Loan EMI Calculation: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को नीतिगत दर रीपो रेट (Repo Rate) को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत करने का ऐलान किया। ब्याज दरों में कटौती से होम लोन (Home Loan) लेने वाले ग्राहकों में खुशी की लहर है। ऐसा इसलिए है क्योंकि करीब पांच वर्षों के बाद ब्याज दरों में हुई कटौती से इन लोन पर (EMI) कम होना तय माना जा रहा है। इसके अलावा, होम लोन (Home Loan) और पर्सनल लोन (Personal Loan) की मासिक किस्त में भी कमी आएगी। आइए Car Loan EMI Calculator से जानते हैं कि अगर आपने 5 साल के लिए 5 लाख रुपये का लोन लिया है, तो आपकी ब्याज दरें घटने के बाद आपके लोन की EMI कितनी कम हो जाएगी।

EMI का समझें कैलकुलेशन

मौजूदा EMI

लोन अमाउंट: 5 लाख रुपये
लोन टेन्योर: 5 साल
ब्याज दर: 9.20% सालाना
EMI: 10,428 रुपये
कुल टेन्योर में ब्याज: 1,25,667 रुपये
कुल पेमेंट: 6,25,667 रुपये

दरें घटने के बाद संभावित EMI

लोन अमाउंट: 5 लाख रुपये
लोन टेन्योर: 5 साल
ब्याज दर: 8.95 % सालाना (0.25 फीसदी घटने के बाद रेट)
EMI: 10,367 रुपये
कुल टेन्योर में ब्याज: 1,22,023 रुपये
कुल पेमेंट: 6,22,023 रुपये

(नोट: यह कैलकुलेशन SBI कार लोन EMI कैलकुलेटर पर आधारित है।)

Also read: Home Loan ग्राहकों के लिए खुशखबरी! रीपो रेट घटने के बाद कितनी घटेगी EMI? 20 साल के लिए ₹30 लाख लोन पर देखें कैलकुलेशन

EMI, ब्याज में कितना फायदा?

कार लोन EMI कैलकुलेशन से साफ है कि ब्याज दरों में 0.25 फीसदी कटौती होने से आपकी EMI 61 रुपये कम हो जाएगी। वहीं, अब अगर आपके कार लोन की ब्याज दरें अगले 5 साल तक स्थिर रहती हैं, तो आपको पूरे टेन्योर में अब 3,644 रुपये कम ब्याज चुकाना होगा।

फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट पर कार लोन लेने वाले ग्राहकों को मिलेगा फायदा

कार लोन फिक्स्ड (fixed) या फ्लोटिंग रेट (floating rate) पर लिया जा सकता है, यह ग्राहकों की पसंद पर निर्भर करता है। फिक्स्ड ब्याज दर में लोन की अवधि के दौरान कोई बदलाव नहीं होता, जबकि फ्लोटिंग रेट रीपो रेट में बदलाव के अनुसार ऊपर या नीचे जा सकता है। इसलिए, वर्तमान में ब्याज दरों में कटौती होने के कारण कार लोन पर ब्याज दर भी घट जाएगी।

First Published - February 7, 2025 | 11:44 AM IST

संबंधित पोस्ट