facebookmetapixel
Jinkushal Industries IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, ग्रे मार्केट में अच्छी मांग; कई बड़ी कंपनियों ने लगाया है पैसासोने की कीमतों में नरमी, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरी; चेक करें MCX पर आज का भावडिजिटल बाजार में बवाल! वित्त समिति ने सरकार से मांगी कार्रवाई रिपोर्टकेंद्र से गेहूं का 140 प्रतिशत अधिक स्टॉक रखने का अनुरोधजयशंकर का बड़ा दावा: ग्लोबल साउथ को भूख, उर्वरक और ऊर्जा संकट से बचाने के लिए अब कदम उठाना जरूरीहर 10 में से 4 रूफटॉप सोलर आवेदन हुए खारिज, सिबिल स्कोर बना बड़ी वजहपीयूष गोयल का बड़ा दावा: अमेरिका के साथ ईंधन व्यापार बढ़ाकर भारत की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होगीशिप निर्माण और समुद्री इकोसिस्टम को नई रफ्तार, केंद्र ने शुरू की मेगा योजनामीशो-फ्लिपकार्ट पर त्योहारी बिक्री में तूफान! छोटे शहरों से 70% ऑर्डर, रिकॉर्ड ग्राहक संख्यारूस से कच्चे तेल का आयात सितंबर में बढ़ने की संभावना

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बजट के बाद 100 दिन के एजेंडे पर सचिवों के साथ मीटिंग

संसद के विशेष सत्र के बाद मोदी 8 से 10 जुलाई तक रूस की यात्रा कर सकते हैं। वित्त वर्ष 2025 के लिए केंद्रीय बजट 23 जुलाई को पेश होने की संभावना है।

Last Updated- July 02, 2024 | 11:10 PM IST
राष्ट्र की बात: मोदी के तीसरे कार्यकाल की अहम चुनौतियां, Nation's talk: Important challenges of Modi's third term

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के शुरुआती 100 दिन के एजेंडे पर काम को लेकर सचिवों के साथ बजट के बाद बैठक करेंगे। सरकार के एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने कहा कि प्रत्येक मंत्रालय द्वारा बजट प्रस्ताव भेज दिए गए हैं। मंत्रालयों ने अपने 100 दिन के एजेंडे को भी अंतिम रूप दे दिया है। प्रधानमंत्री के समक्ष इससे संबं​धित प्रजेंटेशन बजट के बाद होगा।

संसद के विशेष सत्र के बाद मोदी 8 से 10 जुलाई तक रूस की यात्रा कर सकते हैं। वित्त वर्ष 2025 के लिए केंद्रीय बजट 23 जुलाई को पेश होने की संभावना है। इससे पहले 22 तारीख को आ​र्थिक समीक्षा प्रस्तुत की जाएगी।

एक अन्य अ​धिकारी ने कहा कि सरकार के शुरुआती 100​ दिन का एजेंडा सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं को गति देने की दृ​ष्टि से बहुत अ​धिक महत्त्वपूर्ण होगा। इस संबंध में कैबिनेट सचिवालय को भेजे ईमेल का जवाब खबर लिखे जाने तक नहीं आया था। मोदी ने 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। सरकार में उनके 100 दिन 16 सितंबर को पूरे होंगे। उससे अगले दिन उनका जन्मदिन है। वह 17 सितंबर को 74 साल के हो जाएंगे।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने पिछले महीने बताया था कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय अपने 100 दिन के एजेंडे में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के अंतर्गत 150,000 महिलाओं को प्र​शिक्षण देगा। संचार मंत्रालय इस दौरान स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर विभागीय नियम लागू कर
सकता है।

First Published - July 2, 2024 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट