facebookmetapixel
स्वास्थ्य सेवा के हर पहलू में हलचल मचाएगी तकनीक: देवी प्रसाद शेट्टीउभरते बाजारों से पिछड़ रहा भारत, विदेशी निवेशकों की नजरों में भारत की चमक फीकीत्योहारी सीजन से पहले पेंट उद्योग में बढ़ी हलचल, एशियन पेंट्स के शेयरों में उछाल, बर्जर-नेरोलैक से फिर बढ़ी उम्मीदेंJaiprakash Associates को खरीदने की दौड़ में Adani ग्रुप सबसे आगे, Vedant को पछाड़ा!अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझेंउत्तर प्रदेश में MSMEs और स्टार्टअप्स को चाहिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन और कौशल विकासRapido की नजर शेयर बाजार पर, 2026 के अंत तक IPO लाने की शुरू कर सकती है तैयारीरेलवे के यात्री दें ध्यान! अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं होगी टिकट बुकिंग!Gold Outlook: क्या अभी और सस्ता होगा सोना? अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों पर रहेंगी नजरें

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बजट के बाद 100 दिन के एजेंडे पर सचिवों के साथ मीटिंग

संसद के विशेष सत्र के बाद मोदी 8 से 10 जुलाई तक रूस की यात्रा कर सकते हैं। वित्त वर्ष 2025 के लिए केंद्रीय बजट 23 जुलाई को पेश होने की संभावना है।

Last Updated- July 02, 2024 | 11:10 PM IST
राष्ट्र की बात: मोदी के तीसरे कार्यकाल की अहम चुनौतियां, Nation's talk: Important challenges of Modi's third term

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के शुरुआती 100 दिन के एजेंडे पर काम को लेकर सचिवों के साथ बजट के बाद बैठक करेंगे। सरकार के एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने कहा कि प्रत्येक मंत्रालय द्वारा बजट प्रस्ताव भेज दिए गए हैं। मंत्रालयों ने अपने 100 दिन के एजेंडे को भी अंतिम रूप दे दिया है। प्रधानमंत्री के समक्ष इससे संबं​धित प्रजेंटेशन बजट के बाद होगा।

संसद के विशेष सत्र के बाद मोदी 8 से 10 जुलाई तक रूस की यात्रा कर सकते हैं। वित्त वर्ष 2025 के लिए केंद्रीय बजट 23 जुलाई को पेश होने की संभावना है। इससे पहले 22 तारीख को आ​र्थिक समीक्षा प्रस्तुत की जाएगी।

एक अन्य अ​धिकारी ने कहा कि सरकार के शुरुआती 100​ दिन का एजेंडा सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं को गति देने की दृ​ष्टि से बहुत अ​धिक महत्त्वपूर्ण होगा। इस संबंध में कैबिनेट सचिवालय को भेजे ईमेल का जवाब खबर लिखे जाने तक नहीं आया था। मोदी ने 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। सरकार में उनके 100 दिन 16 सितंबर को पूरे होंगे। उससे अगले दिन उनका जन्मदिन है। वह 17 सितंबर को 74 साल के हो जाएंगे।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने पिछले महीने बताया था कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय अपने 100 दिन के एजेंडे में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के अंतर्गत 150,000 महिलाओं को प्र​शिक्षण देगा। संचार मंत्रालय इस दौरान स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर विभागीय नियम लागू कर
सकता है।

First Published - July 2, 2024 | 10:32 PM IST

संबंधित पोस्ट