प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार के शुरुआती 100 दिन के एजेंडे पर काम को लेकर सचिवों के साथ बजट के बाद बैठक करेंगे। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मंत्रालय द्वारा बजट प्रस्ताव भेज दिए गए हैं। मंत्रालयों ने अपने 100 दिन के एजेंडे को भी अंतिम रूप दे दिया है। प्रधानमंत्री के समक्ष इससे संबंधित प्रजेंटेशन बजट के बाद होगा।
संसद के विशेष सत्र के बाद मोदी 8 से 10 जुलाई तक रूस की यात्रा कर सकते हैं। वित्त वर्ष 2025 के लिए केंद्रीय बजट 23 जुलाई को पेश होने की संभावना है। इससे पहले 22 तारीख को आर्थिक समीक्षा प्रस्तुत की जाएगी।
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सरकार के शुरुआती 100 दिन का एजेंडा सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं को गति देने की दृष्टि से बहुत अधिक महत्त्वपूर्ण होगा। इस संबंध में कैबिनेट सचिवालय को भेजे ईमेल का जवाब खबर लिखे जाने तक नहीं आया था। मोदी ने 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। सरकार में उनके 100 दिन 16 सितंबर को पूरे होंगे। उससे अगले दिन उनका जन्मदिन है। वह 17 सितंबर को 74 साल के हो जाएंगे।
बिज़नेस स्टैंडर्ड ने पिछले महीने बताया था कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय अपने 100 दिन के एजेंडे में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के अंतर्गत 150,000 महिलाओं को प्रशिक्षण देगा। संचार मंत्रालय इस दौरान स्पेक्ट्रम आवंटन को लेकर विभागीय नियम लागू कर
सकता है।