facebookmetapixel
BNP Paribas का बुलिश अनुमान: दिसंबर तक 29,500 पर पहुंचेगा निफ्टी, 14% रिटर्न की संभावनाकमोडिटी इंडेक्स रीबैलेंसिंग और मजबूत डॉलर से सोना फिसला, चांदी में भी तेज गिरावट500% टैरिफ की आशंका से रुपया डगमगाया, RBI के हस्तक्षेप के बावजूद 90 प्रति डॉलर के पार फिसलाअमेरिकी टैरिफ की आशंका से शेयर बाजार धड़ाम, अगस्त के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावटEditorial: केंद्र प्रायोजित योजनाओं की छंटनी पर जोर2026 की तीन बड़ी चुनौतियां: बॉन्ड यील्ड, करेंसी दबाव और डिपॉजिट जुटाने की जंगअमेरिका-यूरोप व्यापार समझौतों पर छाए बादल, भारत संभावित चुनौतियों के लिए तैयारTrump का बड़ा वार! रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 500% टैरिफ का खतरा?UIDAI ने ‘उदय’ नामक शुभंकर किया पेश, लोगों को आधार के बारे में समझने में होगी आसानीSEBI का बड़ा फैसला: नई इंसेंटिव स्कीम की डेडलाइन बढ़ी, अब 1 मार्च से लागू होंगे नियम

Make in India: सालाना 100 अरब डॉलर विदेशी निवेश का लक्ष्य

मेक इन इंडिया पहल की शुरुआत एक दशक पहले की गई थी।

Last Updated- September 25, 2024 | 9:59 PM IST
Market dynamics changed, foreign capital attracted towards America बाजार की चाल बदली, विदेशी पूंजी अमेरिका की ओर आकर्षित

सरकार आने वाले वर्षों में हर साल 100 अरब डॉलर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की आवक के लक्ष्य पर विचार कर रही है। उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया ने बुधवार को कहा कि यह लक्ष्य मेक इन इंडिया कार्यक्रम पर भारत के भरोसे के अनुरूप है।

मेक इन इंडिया पहल के 10 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान सिंह ने कहा, ‘हम बहुत ज्यादा निवेश की आवक का लक्ष्य रख रहे हैं। इस समय हर साल करीब 70 से 80 अरब एफडीआई आ रही है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह बढ़कर आने वाले वर्षों में कम से कम 100 अरब हो जाएगी।’

मेक इन इंडिया पहल की शुरुआत एक दशक पहले की गई थी। इसका मकसद विनिर्माण को बढ़ावा देना, बुनियादी ढांचा दुरुस्त करना और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन देना है। भाटिया के मुताबिक मेक इन इंडिया पहल की विनिर्माण, बुनियादी ढांचे, रक्षा और निर्यात के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां रही हैं। उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई), एफडीआई सुधारों और बुनियादी ढांचा संबंधी नीतियों के कारण घरेलू और विदेशी दोनों निवेश आकर्षित हुए हैं।

First Published - September 25, 2024 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट