facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

LRS outward remittance: विदेश भेजा गया 20.22 प्रतिशत ज्यादा धन, कुल रकम 24.80 अरब डॉलर

LRS के तहत भेजी गई धनराशि दिसंबर 2023 तक की नौ महीने की अवधि में 24.80 अरब डॉलर हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 20.63 अरब डॉलर थी।

Last Updated- February 20, 2024 | 11:58 PM IST
विदेश भेजा गया 20.22 प्रतिशत ज्यादा धन, कुल रकम 24.80 अरब डॉलर, Outward remittances under LRS rise 20% to $24.80 billion in 9MFY24

LRS outward remittance: सभी क्षेत्रों में जोरदार वृद्धि के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की उदारीकृत धन प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत बाहर भेजी जाने वाली धनराशि वित्त वर्ष 2024 की अप्रैल से दिसंबर की अवधि में 20.22 प्रतिशत वृद्धि के साथ 24.80 अरब डॉलर हो गई है। योजना के तहत धन का प्रवाह मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय यात्रा सेगमेंट से बढ़ा। साथ ही इक्विटी, ऋण निवेश और करीबी रिश्तेदारों द्वारा भेजी गई रकम के कारण भी इसमें वृद्धि हुई।

आरबीआई के ताजा आंकड़ों के अनुसार एलआरएस के तहत भेजी गई धनराशि दिसंबर 2023 तक की नौ महीने की अवधि में 24.80 अरब डॉलर हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 20.63 अरब डॉलर थी। बाहर से भेजी गई धनराशि में वार्षिक स्तर पर वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 7.89 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में यह 6457.72 मिलियन डॉलर थी।

एलआरएस योजना वर्ष 2004 में लाई गई थी जिसके तहत व्यक्ति किसी भी वैध करंट या कैपिटल अकाउंट से प्रत्येक वित्त वर्ष में 50,000 डॉलर तक भेज सकते हैं। इस पर किसी प्रकार का कर नहीं लगता है। शुरुआत में इस योजना के तहत 25,000 डॉलर ही भेजे जा सकते थे। धीरे-धीरे संशोधन के साथ यह रकम बढ़ती गई।

वित्त वर्ष 2024 के शुरुआती 9 महीनों की अवधि में इक्विटी और ऋण योजनाओं में निवेश 56.8 प्रतिशत वृद्धि के साथ 109.091 करोड़ डॉलर हो गया है, जो एक साल पहले 69.713 करोड़ डॉलर ही था।

बीएफएसआई रिसर्च, केयरऐज रेटिंग्स के एसोसिएट डायरेक्टर सौरभ भालेराव ने कहा, ‘पिछले 9 महीने की अवधि में विदेशी बाजारों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। बहुत सारे निवेशक विविधता चाह रहे थे। इसलिए इक्विटी और डेट निवेश में बढ़ोतरी हुई।’

इसी प्रकार करीबी रिश्तेदारों के लिए भेजी जाने वाली रकम में लगभग 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 368.4 करोड़ डॉलर पहुंच गई। वहीं, विदेश में अचल संपत्ति खरीदने के लिए प्रेषण 49.67 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 18.375 करोड़ डॉलर हो गया।

इस बीच, बाहर भेजी जाने वाली रकम के सबसे बड़े खंड अंतरराष्ट्रीय यात्रा में 22.74 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जो बढ़कर 13.40 अरब डॉलर हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 10.92 अरब डॉलर ही था।

First Published - February 20, 2024 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट