facebookmetapixel
Power of SIP: ₹10,000 की SIP से बनेगा ₹7 करोड़ का फंड, जानें कितने साल लगेंगेउत्तर प्रदेश के हर जिले में खुलेंगे यूनिटी मॉल, दीवाली से पहले आयोजित होंगे स्वदेशी मेलेPPF समेत स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर आया सरकार का फैसला, जानें कितना मिलेगा इंटरेस्टबिहार विधानसभा चुनाव: ECI ने जारी की वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें अपना नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan StanleyEPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूलीबिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ा

LRS outward remittance: विदेश भेजा गया 20.22 प्रतिशत ज्यादा धन, कुल रकम 24.80 अरब डॉलर

LRS के तहत भेजी गई धनराशि दिसंबर 2023 तक की नौ महीने की अवधि में 24.80 अरब डॉलर हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 20.63 अरब डॉलर थी।

Last Updated- February 20, 2024 | 11:58 PM IST
विदेश भेजा गया 20.22 प्रतिशत ज्यादा धन, कुल रकम 24.80 अरब डॉलर, Outward remittances under LRS rise 20% to $24.80 billion in 9MFY24

LRS outward remittance: सभी क्षेत्रों में जोरदार वृद्धि के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की उदारीकृत धन प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत बाहर भेजी जाने वाली धनराशि वित्त वर्ष 2024 की अप्रैल से दिसंबर की अवधि में 20.22 प्रतिशत वृद्धि के साथ 24.80 अरब डॉलर हो गई है। योजना के तहत धन का प्रवाह मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय यात्रा सेगमेंट से बढ़ा। साथ ही इक्विटी, ऋण निवेश और करीबी रिश्तेदारों द्वारा भेजी गई रकम के कारण भी इसमें वृद्धि हुई।

आरबीआई के ताजा आंकड़ों के अनुसार एलआरएस के तहत भेजी गई धनराशि दिसंबर 2023 तक की नौ महीने की अवधि में 24.80 अरब डॉलर हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 20.63 अरब डॉलर थी। बाहर से भेजी गई धनराशि में वार्षिक स्तर पर वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 7.89 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में यह 6457.72 मिलियन डॉलर थी।

एलआरएस योजना वर्ष 2004 में लाई गई थी जिसके तहत व्यक्ति किसी भी वैध करंट या कैपिटल अकाउंट से प्रत्येक वित्त वर्ष में 50,000 डॉलर तक भेज सकते हैं। इस पर किसी प्रकार का कर नहीं लगता है। शुरुआत में इस योजना के तहत 25,000 डॉलर ही भेजे जा सकते थे। धीरे-धीरे संशोधन के साथ यह रकम बढ़ती गई।

वित्त वर्ष 2024 के शुरुआती 9 महीनों की अवधि में इक्विटी और ऋण योजनाओं में निवेश 56.8 प्रतिशत वृद्धि के साथ 109.091 करोड़ डॉलर हो गया है, जो एक साल पहले 69.713 करोड़ डॉलर ही था।

बीएफएसआई रिसर्च, केयरऐज रेटिंग्स के एसोसिएट डायरेक्टर सौरभ भालेराव ने कहा, ‘पिछले 9 महीने की अवधि में विदेशी बाजारों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। बहुत सारे निवेशक विविधता चाह रहे थे। इसलिए इक्विटी और डेट निवेश में बढ़ोतरी हुई।’

इसी प्रकार करीबी रिश्तेदारों के लिए भेजी जाने वाली रकम में लगभग 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 368.4 करोड़ डॉलर पहुंच गई। वहीं, विदेश में अचल संपत्ति खरीदने के लिए प्रेषण 49.67 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 18.375 करोड़ डॉलर हो गया।

इस बीच, बाहर भेजी जाने वाली रकम के सबसे बड़े खंड अंतरराष्ट्रीय यात्रा में 22.74 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जो बढ़कर 13.40 अरब डॉलर हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 10.92 अरब डॉलर ही था।

First Published - February 20, 2024 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट