हाल में हुई 50 रुपये बढ़ोतरी की वजह से रसोई गैस की कीमत फरवरी 2014 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। महानगरों में कोलकाता में घरेलू रसोई गैस की कीमत सबसे ज्यादा 1,129 रुपये प्रति सिलिंडर है। उसके बाद चेन्नई में इसकी कीमत 1,118 रुपये, दिल्ली में 1,103 रुपये और मुंबई में 1,102.5 रुपये प्रति सिलिंडर है।
तेल विपणन कंपनियों ने इसके पहले 14.2 किलो के घरेलू तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलिंडर की कीमत में जुलाई 2022 में बढ़ोतरी की थी।
सरकार ने विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 4 प्रतिशत की कटौती की है।
कीमतों में यह वृद्धि पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने के बाद की गई है, जिसकी विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना की है।
सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने कहा कि 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 1,103 रुपये है। सरकार ज्यादातर गैर-उज्ज्वला उपयोगकर्ताओं को कोई सब्सिडी नहीं देती है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन पाने वाले 9.58 करोड़ गरीबों को सरकार 200 रुपये प्रति सिलिंडर सब्सिडी देती है। उनके लिए प्रभावी कीमत 903 रुपये प्रति सिलिंडर होगी।
वाणिज्यिक इस्तेमाल वाले गैस सिलिंडर की कीमत 350.5 रुपये बढ़ाकर 2,119.5 रुपये प्रति सिलिंडर (19 किलो) कर दी गई है। वाणिज्यिक एलपीजी की दरों में आखिरी बार जनवरी में 25 रुपये प्रति सिलिंडर की बढ़ोतरी की गई थी। विपक्ष ने होली से पहले घरेलू रसोई गैस की कीमतों को बढ़ाने के लिए सरकार की आलोचना की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक ट्वीट में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है।
कांग्रेस ने घरेलू रसोई गैस सिलिंडर और वाणिज्यिक गैस सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को ‘होली से पहले मोदी सरकार का तोहफा’ करार देते हुए कहा कि अगर 2024 में उसकी सरकार बनती है तो वह आम परिवारों को 500 रुपये से कम कीमत में सिलिंडर उपलब्ध करवाएगी। मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजस्थान की कांग्रेस सरकार से सीखना चाहिए क्योंकि प्रदेश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये से कम कीमत में मिल रहा है।
शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे की प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह मोदी सरकार द्वारा दिया गया होली का उपहार है।
दूसरी ओर पेट्रोलियम कंपनियों ने विमान ईंधन की कीमत 4,606.50 रुपये प्रति किलोलीटर घटाकर 1,07,750.27 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी है। विमान ईंधन की कीमत हर महीने की पहली तारीख को अंतरराष्ट्रीय कीमतों और विनिमय दर के आधार पर संशोधित की जाती है।