facebookmetapixel
Axis Bank बना ब्रोकरेज की नंबर-1 पसंद! बाकी दो नाम भी जान लेंIndia-US LPG Deal: भारत की खाड़ी देशों पर घटेगी निर्भरता, घर-घर पहुंचेगी किफायती गैसNifty में गिरावट के बीच मार्केट में डर बढ़ा! लेकिन ये दो स्टॉक चमक रहे हैं, ₹360 तक के टारगेट्स$48 से जाएगा $62 तक? सिल्वर में निवेश का ‘गोल्डन टाइम’ शुरू!Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट शुरुआत; Azad Engg 4% बढ़ा, KEC इंटरनेशनल 7% टूटाDelhi Weather Today: पहाड़ों से दिल्ली तक बर्फ की ठंडी हवा, हल्की कोहरे के साथ सर्दी बढ़ी; IMD ने जारी किया अलर्टStocks To Watch Today: TCS को विदेशी मेगा डील, Infosys का ₹18,000 करोड़ बायबैक; आज इन स्टॉक्स पर रहेगी ट्रेडर्स की नजरडायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिसMeta-WhatsApp डेटा साझेदारी मामले में सीसीआई ने एनसीएलएटी से मांगा स्पष्टीकरणशांघाई सहयोग संगठन की बैठक में बोले जयशंकर, आर्थिक संबंधों का हो विस्तार

कोविड बढ़ा, कम निकल रहे लोग

Last Updated- December 11, 2022 | 7:21 PM IST

देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले फिर बढऩे से लोगों के आवागमन में गिरावट देखी गई। सरकार की तरफ से सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोविड संक्रमण के कुल 3,157 नए मामले दर्ज किए गए। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में देश में संक्रमण के रोजाना मामले 1,000 से कम थे। सर्च इंजन गूगल के अनुसार लोग खरीदारी एवं सैर-सपाटे पर कम निकले। गूगल कोविड महामारी के दौरान लोकेशन डेटा के सहारे लोगों के घर से बाहर निकलने एवं उनकी गतिविधियों पर ध्यान रखती है। विभिन्न स्थानों, पार्क आदि में लोगों की आवाजाही आदि के आंकड़े भी यह जुटाती है। एक सप्ताह पहले की तुलना में लोग दफ्तर को छोड़कर अन्य जगहों के लिए कम निकले। इस दौरान दफ्तर जाने वाले लोगों की संख्या में जरूर इजाफा हुआ। घरेलू विमान यात्राएं करने वाले लोगों के सात दिनों के औसत में भी कमी देखी गई। रविवार को समाप्त हुए सप्ताह में यह औसत कम होकर करीब 3,56,000 रह गया जो इससे पिछले सप्ताह 3,60,000 रहा था।
सप्ताह के दौरान नए वाहनों के पंजीकरण में भी थोड़ी कमी देखी गई। पिछले सप्ताह 4,09,260 नए वाहनों का पंजीकरण हुआ जो वर्ष 2019 की समान अवधि की तुलना में 2.6 प्रतिशत कम था। इससे पिछले सप्ताह थोड़ी अधिक संख्या में नए वाहनों का पंजीकरण हुआ था जो वर्ष 2019 की समान अवधि की तुलना में 9.1 प्रतिशत अधिक रहा। सोमवार की सुबह सड़कों पर यातायात 2019  की इसी अवधि के मुकाबले 53 प्रतिशत कम रहा। नई दिल्ली में इसमें जरूर थोड़ी तेजी दिखी।
देश में बढ़ते तापमान के बीच बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है इसलिए बिजली उत्पादन भी बढ़ रहा है।
बिजली इकाइयों ने 1 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान प्रति दिन औसतन 462.8 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन किया। वर्ष 2019 के समान सप्ताह में प्रति दिन औसतन 397.5 करोड़ यूनिट की तुलना में यह 16.4 प्रतिशत अधिक है। इससे पिछले सप्ताह की तुलना में बिजली उत्पादन 2.1 प्रतिशत अधिक रहा।
भारतीय रेल से माल ढुलाई में इजाफा देखा गया। हालिया सप्ताह में माल ढुलाई पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 15.19 प्रतिशत अधिक रही। इससे पहले यह मात्रा 7.44 प्रतिशत अधिक रही थी। कोयला एवं कोक की ढुलाई सर्वाधिक हुई। पिछले वर्ष समान अवधि की तुलना में रेलवे ने माल ढुलाई से 23.85 प्रतिशत अधिक राजस्व कमाया। इससे पिछले सप्ताह रेलवे ने माल ढुलाई से 17.18 प्रतिशत कमाई की थी। साप्ताहिक आधार पर अर्थव्यवस्था का हाल जानने के लिए बिज़नेस स्टैंडर्ड इन संकेतकों पर नजर रखता है। वृहद आर्थिक हालात से जुड़े आधिकारिक आंकड़े थोड़े विलंब से जारी होते हैं।
वैश्विक स्तर पर भी विश्लेषक कोविड महामारी नियंत्रित करने के उपायों के आर्थिक गतिविधियों पर होने वाले असर का जायजा लेने के लिए ऐसे ही संकेतकों का इस्तेमाल करते हैं। यातायात के आंकड़े सोमवार 2 मई के हैं। गूगल आंकड़े थोड़े अंतराल के बाद जारी होते हैं और ताजा आंकड़े 27 अप्रैल तक के हैं। अन्य सभी आंकड़े 1 मई के हैं।

First Published - May 3, 2022 | 12:37 AM IST

संबंधित पोस्ट