facebookmetapixel
सोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयानRailway Company देने जा रही है बड़ा डिविडेंड! जानिए कब है रिकॉर्ड डेट और कैसे मिलेगा फायदा₹6,500 लगाकर ₹8,400 तक कमाने का मौका! निफ्टी पर HDFC Securities ने सुझाई बुल स्प्रेड रणनीतिDelhi Weather Update: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, स्मॉग के बीच दिल्ली में हो सकती है कृत्रिम बारिशOpening Bell: लाल निशान में खुला बाजार! सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट; HUL-कोलगेट 3% टूटेColgate दे रहा है 2400% का कैश डिविडेंड – जानिए कब आपके अकाउंट में मिलेगा पैसाIIT दिल्ली के साथ मिलकर भिलाई स्टील प्लांट ने किया 5G नेटवर्क का सफल ट्रायलStocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों पर

IT: तीसरी तिमाही में सतर्क रहने का संकेत

Last Updated- January 04, 2023 | 10:25 PM IST
Growth story from theater to television and now to streaming platforms

छुट्टियों की वजह से सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवा उद्योग के लिए वित्त वर्ष की दूसरी छमाही सामान्य रूप से कमजोर रहती है। लेकिन व्यापक परिदृश्य के संबंध में बिगड़ते माहौल की वजह से वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही आगे भी सुस्त रह सकती है, जिस कारण कंपनियां सौदा निपटान के लिहाज से चिंता जता रही हैं।

इस चेतावनी का संकेत एचसीएल टेक ने दिया था। कंपनी के प्रबंधन ने दिसंबर के पहले सप्ताह में अपने निवेशक दिवस के दौरान इंगित किया था कि वित्त वर्ष 23 का राजस्व अनुमान के निचले स्तर पर रह सकता है। इसका कारण था बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) तथा आधुनिक तकनीक जैसे क्षेत्रों में अधिक छुट्टियां।

वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में टियर-1 वाली लगभग सभी कंपनियों ने कहा था कि सामान्य रूप से व्यापक माहौल का बजट पर कोई असर नहीं पड़ा है। हालांकि कुछ ऐसे विशिष्ट क्षेत्र भी रहे, जहां सौदा निपटाने में विलंब नजर आया। इनमें ऋण, आधुनिक प्रौद्योगिकी, खुदरा और दूरसंचार शामिल हैं।

विश्लेषकों के मुताबिक इसका मतलब यह है कि प्रमुख फर्मों के मामले में राजस्व वृद्धि एक से तीन फीसदी रहेगी और मिड-कैप के मामले में यह ऋणात्मक और पांच प्रतिशत के बीच रह सकती है। अलबत्ता आपूर्ति पक्ष की बाधाओं के नियंत्रण में रहने और करेंसी की अनुकूल दिशा की वजह से इस तिमाही में मार्जिन में सुधार होने के आसार हैं।

आईटी सेवाओं के परिणाम 9 जनवरी से आने शुरू होंगे और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) अपने आंकड़ों की घोषणा करने वाली पहली कंपनी होगी। इसके बाद इन्फोसिस और एचसीएलटेक 12 जनवरी को अपने आंकड़ों की घोषणा करेगी। विश्लेषकों को उम्मीद है कि तीसरी तिमाही इस क्षेत्र के लिए आगाह करने वाली होगी, जो अब तक उत्साहजनक वृद्धि दिखाने में कामयाब रहा है।

यह भी पढ़ें: हेल्थकार्ट की नजर अमेरिकी बाजार पर

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सालाना आधार पर तुलना करने पर राजस्व वृद्धि ऊंचे आठ-नौ प्रतिशत से लेकर 14-15 प्रतिशत के बीच हल्की रहेगी। एबिटा मार्जिन कम हो गया है और इसमें मामूली सुधार होने की संभावना रहेगी। हमने यह बात नोट की है कि उद्योग पिछले दो वर्षों में छुट्टियों के प्रभाव से बच गया।

आईडीबीआई कैपिटल की रिपोर्ट में कहा गया है कि आपूर्ति पक्ष की चुनौतियों में कमी, नौकरी छोड़ने की दर में कमी और लागत दक्षता से मार्जिन को बढ़ावा मिलेगा। इसलिए लार्ज कैप में 35 से 117 आधार अंक (बीपीएस) का सुधार होने की उम्मीद है।

First Published - January 4, 2023 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट