facebookmetapixel
स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 110 अंक टूटा; निफ्टी 26330 के करीबTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत2025 में म्युचुअल फंडों ने तोड़ा रिकॉर्ड, शुद्ध इक्विटी खरीद 4.9 लाख करोड़ तक पहुंची

EPFO पर ब्याज 45 साल के दूसरे निचले स्तर पर, 8.1 % से 8.15 % की ब्याज दर

Last Updated- March 28, 2023 | 11:02 PM IST
EPFO dials BSNL, MTNL to acquire offices, land and buildings for expansion

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा ब्याज की दर बढ़ाने के फैसले से अब सरकारी प्रतिभूतियों पर मिलने वाले रिटर्न का कम रह गया है। EPFO अपना ज्यादातर धन सरकारी प्रतिभूतियों में लगाता है।

पिछले 2 साल से EPFO पर रिटर्न 1977-78 के बाद से सबसे कम था। 2022-23 के लिए ब्याज की बढ़ी हुई दर 8.15 प्रतिशत 1977-78 के बाद का दूसरा निचला स्तर है। इसके पहले EPFO पर ब्याज का सबसे निचला स्तर 2021-22 में 8.1 प्रतिशत था। 1977-78 में EPFO पर रिटर्न 8 प्रतिशत था। यह उसके बाद 8.25 प्रतिशत या इससे ज्यादा रहा है। सबसे ज्यादा ब्याज दर 12 प्रतिशत था, जब 1989-90 से 1999-00 के बीच कोई बदलाव नहीं किया गया।

EPFO पर रिटर्न सरकार की प्रतिभूतियों के साथ नजदीकी से चलता है। महामारी के पहले 10 साल तक EPFO पर रिटर्न और सरकार के प्रतिफल के बीच अंतर औसतन 81 आधार अंक रहा है। 100 आधार अंक 1 प्रतिशत होता है। EPFO पर ब्याज सरकार के प्रतिफल की तुलना में अधिक था। यह अंतर 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में बढ़कर औसतन 200 आधार अंक रहा।

उसके बाद प्रतिफल में करीब 100 आधार अंक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि EPFO ने अपना रिटर्न 5 आधार अंक बढ़ाया है।

सरकार के 10 साल की प्रतिभूति पर हाल का रिटर्न 7.3 प्रतिशत रहा है। EPFO पर ब्याज दरों में मामूली बढ़ोतरी का मतलब यह है कि अब EPFO दर और 10 साल की सरकारी प्रतिभूति पर मौजूदा प्रतिफल के बीच अंतर करीब 85 आधार अंक रह जाएगा। यह अब महामारी के पहले के औसत के करीब हो गया।

2021-22 के आंकड़ों के मुताबिक EPFO का पोर्टफोलियो 18.3 लाख करोड़ रुपये का है। इसमें से 54.6 प्रतिशत पूंजी राज्य या केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों में लगती है।

राज्यों द्वारा जारी राज्य विकास ऋण में हिस्सेदारी 38.05 प्रतिशत या 6.97 लाख करोड़ रुपये है। केंद्र सरकार की प्रतिभूतियों में EPFO ने करीब 3 लाख करोड़ रुपये (16.53 प्रतिशत) निवेश किया है।

शेष पूंजी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कॉर्पोरेट बॉन्डों और एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों व अन्य जगहों पर लगाई गई है।

First Published - March 28, 2023 | 8:32 PM IST

संबंधित पोस्ट