facebookmetapixel
निवेशकों को मिलेगा 156% रिटर्न! सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2019-20 सीरीज-X पर RBI ने तय की नई रिडेम्पशन कीमतSBI ने ऑटो स्वीप की सीमा बढ़ाकर ₹50,000 कर दी है: ग्राहकों के लिए इसका क्या मतलब है?India’s Retail Inflation: अगस्त में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 2.07% पर, खाने-पीने की कीमतों में तेजी से बढ़ा दबावBank vs Fintech: कहां मिलेगा सस्ता और आसान क्विक लोन? समझें पूरा नफा-नुकसानचीनी कर्मचारियों की वापसी के बावजूद भारत में Foxconn के कामकाज पर नहीं होगा बड़ा असरGST कट के बाद दौड़ेगा ये लॉजि​स्टिक स्टॉक! मोतीलाल ओसवाल ने 29% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह₹30,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर! Realty Stock पर निवेशक टूट पड़े, 4.5% उछला शेयरG-7 पर ट्रंप बना रहे दबाव, रूसी तेल खरीद को लेकर भारत-चीन पर लगाए ज्यादा टैरिफ10 मिनट डिलीवरी में क्या Amazon दे पाएगी Blinkit, Swiggy को टक्कर? जानें ब्रोकरेज की रायसी पी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ

इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को मिल सकेगा ज्यादा लोन

Last Updated- December 06, 2022 | 1:04 AM IST

बुनियादी ढांचा बनाने वाली कंपनियों के लिए एक अच्छी खबर है। यह कंपनियां अब वाणिज्यिक बैंकों से ज्यादा लोन ले सकेंगी।


बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में आमतौर पर होने वाली देरी क ो देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने कुछ नरम रुख अपनाते हुए नियमों में ढील बरती है।


अब एक बुनियादी ढ़ांचा निर्माण परियोजना को पूरा होने के दो साल तक सब-स्टैंडर्ड असेट माना जाएगा। अब तक यह सीमा एक साल ही थी। गौरतलब है कि अगर बैंक द्वारा वित्त पोषित कोई औद्योगिक परियोजना उत्पादन के लिए निर्धारित समय से छह महीने देर कर देती है तो बैंक उसे एक सब-स्टैंडर्ड असेट की श्रेणी में रखता है।


बुनियादी ढांचा बनाने वाली कंपनियों के लिए यह सीमा 31 मार्च 2007 को एक साल निर्धारित की गई थी। इसमें और ज्यादा ढिलाई बरतते हुए बढ़ाकर 2 साल कर दिया गया है। एक कंसलटेंसी फर्म फीडबैक वेन्चर्स के सीईओ विनायक चटर्जी कहते हैं कि यह रिजर्व बैंक की दयालु दृष्टि है कि उसने इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में होने वाली उस देरी को समझा जिनपर उनका बस नहीं है। इस तरह के किसी भी मामले में लेनदारों को सजा देने का कोई मतलब नहीं है।


नए नियम लागू होने से अब कंपनियों को उधार लेने में मदद मिलेगी। यहां एक सड़क परियोजना का उदाहरण देखा जा सकता है। मान लीजिए एक डेवलपर ने सड़क बनाने के लिए पैसा उधार लिया है और उसे उम्मीद है कि वह 1 जुलाई से टोल वसूलना शुरू कर देगा और 31 जुलाई से लिए गए लोन पर ब्याज का भुगतान करना शुरू कर देगा।


लेकिन किसी वजह से अगर परियोजना में देरी हो जाती है और  पैसा नहीं आने की वजह से वह लोन नहीं चुका पाता है क्योंकि परियोजना को एक विशेष उद्देश्य वाली कंपनी के जरिए पूरा किया जा रहा था और वह बैलेंस शीट का हिस्सा नहीं है।


इन कारणों से बैंक इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों को लोन देने से कतराते हैं। लेकिन यह कारण उनके नियंत्रण से बाहर है। लेकिन देरी होने के कारण इस तरह के लोन को नॉन प्रोडक्टिव असेट की श्रेणी में नहीं डाला जाएगा। केवल सीमा को विस्तार दिया गया है।

First Published - May 1, 2008 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट