facebookmetapixel
Vice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्रीGST कट के बाद ₹9,000 तक जा सकता है भाव, मोतीलाल ओसवाल ने इन दो शेयरों पर दी BUY रेटिंग

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 8.4 फीसदी रही भारत की GDP ग्रोथ, उम्मीद से काफी बेहतर रहे NSO के आंकड़े

Q3FY24 में भारत का GDP growth rate 8.4 फीसदी रहा। जबकि, सितंबर तिमाही (Q2FY24) में भारत ने 7.6 फीसदी की GDP ग्रोथ दर्ज की थी।

Last Updated- February 29, 2024 | 6:19 PM IST
India GDP growth forecast

Gdp Growth Rate of India 2024: भारत की अर्थव्यवस्था ने उम्मीद से बेहतर परफॉर्मेंस दर्ज की है। NSO ने आज यानी 29 फरवरी को  सरकारी आंकड़े जारी करते हुए बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP growth rate) 8.4 फीसदी रही। जबकि, सितंबर तिमाही (Q2FY24) में भारत ने 7.6 फीसदी की GDP ग्रोथ दर्ज की थी।

रॉयटर्स की पोल के मुताबिक, अर्थशास्त्रियों को अनुमान था कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में भारत की जीडीपी 6.6 फीसदी रहेगी। लेकिन आज के सरकारी आंकड़ों ने इस उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस दिखाई।

2022-23 के मुकाबले मजबूत है 2023-24 की ग्रोथ रेट

NSO ने आज अपने दूसरे संधोधित अनुमान में बताया कि 2023-24 के दौरान भारत की GDP  ग्रोथ रेट 7.6 फीसदी रह सकती है, जबकि 2022-23 में यह ग्रोथ रेट 7.0 फीसदी रहेगी। आज NSO ने वित्त वर्ष 2022-23 की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को फिर से रिवाइज किया और 7.2 फीसदी से यह अनुमान घटाकर 7 फीसदी कर दिया है। वर्ष 2023-24 में रीयल जीडीपी (Real GDP) 172.90 लाख करोड़ का स्तर प्राप्त करने का अनुमान है, जबकि वर्ष 2022-23 के लिए GDP का पहला संशोधित अनुमान (FRE) 160.71 लाख करोड़ रुपये है।

बता दें कि NSO ने जनवरी में अपना पहला संशोधित अनुमान जारी करते हुए कहा था कि भारत की GDP ग्रोथ वर्ष 2023-24 में 7.3  फीसदी रह सकती है।

9.1 फीसदी रहेगी नॉमिनल GDP

NSO की तरफ से जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2023-24 में भारत की नॉमिनल GDP (Nominal GDP) ग्रोथ 9.1 फीसदी से बढ़ सकती है। इस दौरान नॉमिनल जीडीपी के 2022-23 में 269.50 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 293.90 लाख करोड़ रुपये का स्तर प्राप्त करने का अनुमान है।

गौरतलब है कि बजट में वर्ष 2023-24 के दौरान नॉमिनल जीडीपी 10.5 फीसदी से बढ़ने की उम्मीद जताई गई थी। हालांकि इसके बाद के अनुमानों में 8.9 फीसदी होने की उम्मीद जताई गई थी। वर्ष 2022-23 के दौरान भारत की नॉमिनल जीडीपी 14.2 फीसदी दर्ज की गई थी।

क्यों हुई उम्मीद से बेहतर भारत की GDP ग्रोथ?

NSO के आज के आंकड़े से पता चलता है कि दिसंबत तिमाही के दौरान भारत की GDP ग्रोथ 8.4 फीसदी रही। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि इसकी वजह मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, माइनिंग और कंस्ट्रक्शन में सुधार है।

बता दें कि इस दौरान कंस्ट्रक्शन सेक्टर ने दोहरे अंक की वृद्धि दर (10.7 प्रतिशत) दर्ज की है। इसके साथ ही मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने 8.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। वित्त वर्ष 2023-24 में GDP की ग्रोथ रेट बढ़ने के मुख्य कारणों में ये शामिल हैं।

First Published - February 29, 2024 | 5:47 PM IST

संबंधित पोस्ट