facebookmetapixel
Nepal Crisis: नेपाल में अगला संसदीय चुनाव 5 मार्च 2026 को होगा, राष्ट्रपति ने संसद को किया भंगट्रंप का नया फरमान: नाटो देश रूस से तेल खरीदना बंद करें, चीन पर लगाए 100% टैरिफ, तभी जंग खत्म होगा1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! ऑटो सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट तयElon Musk की कंपनी xAI ने 500 कर्मचारियों को अचानक निकाला, Grok ट्रेनर्स सकते में!भारत-पाक मैच की विज्ञापन दरों में 20% की गिरावट, गेमिंग सेक्टर पर बैन और फेस्टिव सीजन ने बदला बाजारFY26 में 3.2% रहेगी महंगाई, RBI से दर कटौती की उम्मीद: CrisilDividend Alert: घरेलू उपकरण बनाने वाली इस कंपनी ने AGM में ₹5 के डिविडेंड को दी मंजूरी, जानें डिटेल्सDividend Stocks: 250% का तगड़ा डिविडेंड! फार्मा कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेITR Filing: 15 सितंबर तक भरना है इनकम टैक्स रिटर्न, डेडलाइन मिस की तो लगेगा भारी जुर्माना‘पूरा देश आपके साथ है’, हिंसा प्रभावित मणिपुर में बोले PM: अपने बच्चों के भविष्य के लिए शांति अपनाएं

अप्रैल-जून तिमाही में ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट 22% बढ़ा, पैसेंजर व्हीकल्स की रिकॉर्ड शिपमेंट

SIAM के मुताबिक, इस तिमाही में सभी सेगमेंट्स को मिलाकर कुल 14,57,461 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए गए, जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 11,92,56

Last Updated- July 20, 2025 | 12:39 PM IST
SIAM
Representative Image

भारत से ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट में एप्रिल-जून 2025 की तिमाही के दौरान 22% की ग्रोथ दर्ज की गई। यह बढ़त खासतौर पर पैसेंजर व्हीकल्स (PVs) की रिकॉर्ड शिपमेंट और टू-व्हीलर व कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट में अच्छी डिमांड की वजह से देखने को मिली। यह जानकारी इंडस्ट्री बॉडी SIAM (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) ने दी है।

SIAM के मुताबिक, इस तिमाही में सभी सेगमेंट्स को मिलाकर कुल 14,57,461 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए गए, जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी तिमाही (अप्रैल-जून 2024) में यह आंकड़ा 11,92,566 यूनिट्स था।

पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट्स ने बनाया रिकॉर्ड

एप्रिल-जून तिमाही में पैसेंजर व्हीकल्स के एक्सपोर्ट्स 13% बढ़कर 2,04,330 यूनिट्स तक पहुंच गए, जो अब तक की सबसे ज्यादा शिपमेंट है। पिछले साल इसी पीरियड में यह आंकड़ा 1,80,483 यूनिट्स था।

SIAM ने कहा कि मिडिल ईस्ट और लैटिन अमेरिका में अच्छी डिमांड और श्रीलंका, नेपाल जैसे पड़ोसी देशों में रिकवरी के चलते यह ग्रोथ दर्ज हुई है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के साथ Free Trade Agreements (FTAs) के जरिए भी एक्सपोर्ट्स में मदद मिली।

मारुति सुज़ुकी रही लीडर

Q1 (FY26) में मारुति सुज़ुकी ने सबसे ज्यादा पैसेंजर व्हीकल्स एक्सपोर्ट किए। कंपनी ने 96,181 यूनिट्स बाहर भेजे, जो पिछले साल की तुलना में 37% ज्यादा हैं। FY25 की पहली तिमाही में कंपनी का एक्सपोर्ट शेयर 47% के पार पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ज्यादा है।

मारुति सुज़ुकी के सीनियर एग्जिक्युटिव ऑफिसर (कॉर्पोरेट अफेयर्स) राहुल भारती ने कहा कि पिछले चार सालों से कंपनी भारत से सबसे ज्यादा PV एक्सपोर्ट कर रही है। उन्होंने यह भी कहा, “अगर दुनियाभर के कस्टमर्स मारुति सुज़ुकी की गाड़ियों को पसंद कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि कंपनी लंबे समय तक भारत में लीडर बनी रहेगी।”

हुंदै और बाकी सेगमेंट्स की परफॉर्मेंस

हुंदै मोटर इंडिया ने भी इस तिमाही में 48,140 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए, जो पिछले साल के मुकाबले 13% ज्यादा हैं।

  • टू-व्हीलर एक्सपोर्ट्स: 23% की ग्रोथ के साथ 11,36,942 यूनिट्स

  • कमर्शियल व्हीकल्स: 23% की ग्रोथ के साथ 19,427 यूनिट्स

  • थ्री-व्हीलर एक्सपोर्ट्स: 34% की ग्रोथ के साथ 95,796 यूनिट्स

इस तरह भारत के ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट्स में हर सेगमेंट ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जो इंडस्ट्री के लिए एक पॉजिटिव संकेत माना जा रहा है।

First Published - July 20, 2025 | 12:36 PM IST

संबंधित पोस्ट