अर्थव्यवस्था

आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा फैसला: दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर विराम, भारत ने जापान से 13 साल पुराना समझौता रोका

सरकार ने घरेलू आपूर्ति बनाए रखने के लिए IREL को जापान के साथ दुर्लभ खनिज निर्यात समझौते को रोकने का निर्देश दिया, जिससे चीन के प्रतिबंधों के बीच आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिले।

Published by
यश कुमार सिंघल   
Last Updated- June 27, 2025 | 11:11 PM IST

केंद्र सरकार ने आईआरईएल से जापान के साथ दुर्लभ खनिजों के निर्यात से संबंधित 13 साल पुराने समझौते को विराम देने के लिए कह दिया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर चीन द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद अपनी घरेलू जरूरतें पूरी करने के लिए पर्याप्त आपूर्ति बनाए रखने के उद्देश्य से सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम को यह निर्देश दिया है। सात दुर्लभ धातुओं (आरईएम) और दुर्लभ मैग्नेट पर चीनी प्रतिबंधों ने भारतीय ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग को अनिश्चितता की स्थिति में धकेल दिया है। इससे यहां उनका उत्पादन और आपूर्ति बाधित हो रही है।

चीन और अमेरिका ने 2024 में क्रमशः दुनिया के दुर्लभ तत्वों (आरईई) का लगभग 70 प्रतिशत और 11.5 प्रतिशत उत्पादन किया। म्यांमार ने लगभग 31000 मीट्रिक टन (दुनिया के आरईई उत्पादन का 8 प्रतिशत) निकाला। हालांकि इसके आरईई भंडार के बारे में कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं मिली थी। भारत ने अपने 69 लाख टन के भंडार में से 2024 में 2900 टन का खनन किया।

भारत का आरईएम का आयात वित्त वर्ष 20 में 474 टन से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में दोगुना से अधिक 1064 टन हो गया है। ऐसे आयात में चीन की हिस्सेदारी वित्त वर्ष 23 में जहां 92 प्रतिशत थी, वह घटकर वित्त वर्ष 25 में लगभग 62 प्रतिशत ही रह गई। हालांकि, जापान और हॉन्गकॉन्ग की हिस्सेदारी बढ़ने का कारण चीन की हिस्सेदारी कम होना रहा है। आरईएम के कार्बनिक और अकार्बनिक यौगिकों का आयात वित्त वर्ष 20 में 1375 टन से घटकर वित्त वर्ष 25 में 786 टन हो गया है। इन आयात में चीनी हिस्सेदारी वित्त वर्ष 20 में 31.56 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में दोगुनी से अधिक 71.82 प्रतिशत हो गई, लेकिन वित्त वर्ष 25 में यह 54.45 प्रतिशत तक गिर गई।

First Published : June 27, 2025 | 10:56 PM IST