facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

चांदी, प्लैटिनम और सूखे खजूर के बढ़े आयात पर भारत ने जताई चिंता; UAE विचार करने पर सहमत

भारत ने अनुरोध किया कि ओरिजिन के नियम के मानकों के अनुपालन की पुष्टि की जानी चाहिए और सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इनका उल्लंघन न हो।

Last Updated- October 15, 2024 | 10:12 PM IST
ग्रीनटेक की मांग, आपूर्ति में बाधा से बढ़ेगी चांदी में चमक Greentech demand, supply constraints likely to fuel silver's bull run

वाणिज्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) चांदी के उत्पादों, प्लैटिनम मिश्र धातु और सूखे खजूर के आयात से संबंधित नियमों के अनुपालन पर भारत की चिंता पर गौर करने के लिए सहमत हो गया है।

भारत-यूएई व्यापार समझौते के तहत संयुक्त समिति की बैठक के दौरान भारत के अधिकारियों ने हाल के दिनों में इन उत्पादों के आयात में भारी वृद्धि को लेकर चिंता जताई थी। समझौते के तहत कम शुल्कों का लाभ उठाकर ये उत्पाद भारी मात्रा में भारत भेजे गए।

संयुक्त अरब अमीरात में हुई बैठक में शामिल हुए भारत सरकार के अधिकारियों ने पश्चिम एशियाई देश के अधिकारियों से अनुरोध किया कि ओरिजिन के नियम के मानकों के अनुपालन की पुष्टि की जानी चाहिए और सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इनका उल्लंघन न हो।

व्यापार समझौते के तहत मूल्य वर्धन मानकों और ओरिजिन के सख्त नियम के बावजूद पिछले कुछ महीने में चांदी के आयात में हुई तेज वृद्धि की वजह वाणिज्य विभाग ने समझने की कोशिश की।

आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘भारत ने चांदी के उत्पादों, प्लैटिनम मिश्र धातु और सूखे खजूर के आयात में हाल के दिनों में तेज वृद्धि का मसला उठाया। साथ ही यूएई से अनुरोध किया कि ओरिजिन के नियम का पालन किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि इसका उल्लंघन न किया जाए। यूएई भारतीय अधिकारियों द्वारा उठाए गए मसलों की जांच करने के लिए सहमत है।’

भारत-यूएई के बीच समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते पर फरवरी 2022 में हस्ताक्षर हुए थे और यह मई 2022 से लागू ह। इस समझौते में अगले कुछ वर्षों तक शुल्क मुक्त सोने, चांदी, प्लैटिनम और हीरों के असीमित आयात का प्रावधान किया गया है।

First Published - October 15, 2024 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट