facebookmetapixel
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिएनए साल में मनी मैनेजमेंट के 6 दमदार टिप्स, जेब में हमेशा रहेंगे पैसेMarket This Week: सेंसेक्स-निफ्टी 1% चढ़े, निवेशकों की वेल्थ ₹6 लाख करोड़ बढ़ी; ऑटो-मेटल स्टॉक्स चमकेITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड32% रिटर्न देने को तैयार ये Media Stock, ब्रोकरेज ने कहा- कंसोलिडेशन का फेस पूरा; अब भरेगा उड़ानFASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़का

अमेरिका के भारी टैरिफ के बीच भारत निर्यात व घरेलू बाजार बढ़ाने की तैयारी में जुटा: पीयूष गोयल

अमेरिका द्वारा भारत पर शुल्क थोपे जाने के बाद सरकार ने निर्यात बढ़ाने, घरेलू बाजार मजबूत करने और मुक्त व्यापार समझौतों के जरिए वैश्विक पहुंच बढ़ाने की तैयारी तेज की है

Last Updated- August 29, 2025 | 9:37 PM IST
Piyush Goyal
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल | फाइल फोटो

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को बताया कि अमेरिका के भारत के निर्यात पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने के मद्देनजर केंद्र सरकार घरेलू पहुंच बढ़ाने के लिए कई सहायता उपायों की तैयारी कर रही है। इसके अलावा भारत की वैश्विक मार्केट में पहुंच बढ़ाने के कार्य भी किए जा रहे हैं। गोयल ने मौजूदा वैश्विक चुनौतियों और अमेरिका के ज्यादा शुल्क थोपे जाने के बावजूद यह विश्वास जताया कि ये तरीके बीते वर्षों की तुलना में मौजूदा वित्त वर्ष में निर्यात के क्षेत्र में वृद्धि सुनिश्चित करेंगे।

भारत ने वित्त वर्ष 25 में 347 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं का निर्यात किया था। भारत ने इस वित्त वर्ष के पहले चार महीनों (अप्रैल-जुलाई) में 149 अरब डॉलर के मूल्य की वस्तुओं का निर्यात किया। गोयल ने भारतीय उद्योग परिसंघ के कार्यक्रम में कहा, ‘सरकार आने वाले दिनों में हरेक क्षेत्र की मदद के लिए कई उपायों के साथ आएगी- इससे घरेलू पहुंच बढ़ाना और वैश्विक दायरा बढ़ाने के लिए अन्य देशों के बाजारों पर नजर रखेगी। इससे सालाना निर्यात बीते वर्षों की तुलना में अधिक रहे।’

मंत्री ने अन्य कार्यक्रम भारत बिल्डकॉन 2026 में कहा कि अन्य देशों की एकतरफा व्यापार कार्रवाइयों से भारत के उद्योग को किसी भी बाधा या अनुचित दबाव का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। वैश्विक निर्यात में भारत की हिस्सेदारी महज 2 प्रतिशत है। इसलिए भारतीय वस्तुओं पर जबरदस्त शुल्क लगाने से कम चिंताएं हैं। इसके अलावा भारत आयात पर निर्भर और घरेलू खपत पर आश्रित देश है। 

अमेरिकी सरकार ने 7 अगस्त को भारत पर 25 प्रतिशत जवाबी शुल्क लगाया था। इसके बाद अमेरिका ने भारत पर रूस से कच्चा तेल खरीदने का आरोप लगाते हुए 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क 27 अगस्त को थोप दिया था। 

भारत अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है। इसका पहला चरण इस साल अक्टूबर-नवबंर में पूरा करने की योजना थी। 

भारत विकासित देशों से भी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। इस क्रम में ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, लिक्टनस्टाइन, आइसलैंड और ब्रिटेन के साथ समझौते का विस्तार किया जा रहा है। 

First Published - August 29, 2025 | 9:31 PM IST

संबंधित पोस्ट