facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

आसियान देशों के लिए अलग-अलग शुल्क ढांचे पर विचार, भारत को बेहतर सौदे की उम्मीद

आसियान देशों के साथ व्यापार करार की समीक्षा बैठक का तीसरा दौर 29 से 31 जुलाई को  इंडोने​शिया के जकार्ता में होगा। दोनों पक्ष 2025 तक समीक्षा पूरी करने के पक्ष में हैं।

Last Updated- July 21, 2024 | 10:12 PM IST
Cathay Cargo

भारत सरकार द​क्षिण पूर्व ए​शियाई देशों के संगठन (आसियान) में शामिल 10 देशों में से प्रत्येक को द्विपक्षीय रियायतें देना चाहती है। इसके लिए वह नरमी की संभावना तलाश रही है, जिस पर आसियान देशों के साथ व्यापार समझौते की समीक्षा बैठक में विचार किया जाएगा। इस व्यापारिक करार पर भारत ने 13 साल पहले हस्ताक्षर किए थे।

आसियान देशों के साथ व्यापार करार की समीक्षा बैठक का तीसरा दौर 29 से 31 जुलाई को  इंडोने​शिया के जकार्ता में होगा। दोनों पक्ष 2025 तक समीक्षा पूरी करने के पक्ष में हैं। अगर इस पर सहमति बनती है तो आसियान के दसों देशों को एकसमान शुल्क ढांचे के बजाय अलग-अलग रियायतें मिल सकती हैं। इससे भारत को बेहतर सौदे हासिल करने में मदद मिलेगी और उन क्षेत्रों में देसी हितों की रक्षा भी होगी, जहां आसियान देशों की बाजार पैठ बढ़ने से नुकसान हो सकता है।

एक वरिष्ठ सरकारी अ​धिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘अगर भारत एक शुल्क ढांचा रखता है तो दिक्कत रहेगी क्योंकि हो सकता है कि 8 देशों को किसी क्षेत्र में प्रवेश देना फायदेमंद हो मगर बाकी दो देशों के लिए ऐसा करना सही नहीं हो।’ आसियान मुक्त व्यापार समझौते पर चलता है, जिसमें हरेक सदस्य देश के लिए अलग-अलग शुल्क रखा जा सकता है।

इसका मतलब यह है कि दसों देशों के लिए एक जैसा शुल्क होना जरूरी नहीं है। भारत ने मुक्त व्यापार समझौते में एक ही शुल्क ढांचा रखा था, जिससे उसे नुकसान हुआ है।
अ​धिकारी ने कहा, ‘अगर शुल्क में मामूली बदलाव होता है तो समीक्षा से अच्छे नतीजे मिलना मु​श्किल है। अलग-अलग देश के लिए अलग-अलग रियायत हो सकती हैं।

भारत इसमें लचीला रुख अपनाने की गुंजाइश तलाश रहा है ताकि भागीदार देशों के हितों के साथ वह अपने आर्थिक हितों  भी संतुलन साध सके। इस बारे में जानकारी के लिए वा​णिज्य विभाग को ईमेल भेजा गया लेकिन खबर लिखे जाने तक जवाब नहीं आया।

आसियान देशों में ब्रूनेई दरुस्लाम, कंबोडिया, इंडोने​शिया, लाओस, मले​शिया, म्यांमार, फिलिपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं। दिल्ली की संस्था जीटीआरआई द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार आसियान यूरोपीय संघ जैसा नहीं है। आसियान किसी संगठन की तरह नहीं बल्कि देशों के समूह के तौर पर मुक्त व्यापार समझौता करता है, जिसमें हर देश के लिए शुल्क अलग-अलग हो सकता है।

जीटीआरआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत को प्रत्येक देश के साथ व्यापार का नफा-नुकसान देखते हुए आसियान देशों के लिए अलग-अलग शुल्क ढांचा रखना चाहिए था।

First Published - July 21, 2024 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट