भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुक्त व्यापार समझौते (India-Australia FTA) से अगले पांच साल में वस्तुओं और सेवाओं का द्विपक्षीय व्यापार 70 अरब डॉलर के पार पहुंचाने में मदद करेगा। आर्थिक शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनीशिएटिव (GTRI) ने यह जानकारी दी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता 29 दिसंबर से लागू हो गया है। GTRI ने कहा कि 23 अरब डॉलर का व्यापार पहले दिन से ही शुल्क मुक्त हो जाएगा। GTRI के सह-संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने बयान में कहा, ‘यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वित्त वर्ष 2021-22 में 25 अरब डॉलर के वस्तुओं के व्यापार का 93 फीसदी है। यह कठिन समय में अधिक व्यापार के अवसर उपलब्ध करायेगा।’
यह भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया अंतरिम व्यापार समझौता लागू, शुल्क मुक्त व्यापार का मिलेगा फायदा
GTRI का अनुमान है कि यह द्विपक्षीय व्यापार भरोसेमंद व्यापार संबंधों और ऑस्ट्रेलिया के धीरे-धीरे चीन से दूर होने से अगले पांच साल में 70 अरब डॉलर को पार कर जाएगा।’