facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

ऐसे कैसे बढ़ पाएगी 6.4% की दर से देश की GDP? Moody’s का सरकार को सुझाव- करने होंगे बड़े बदलाव

मूडीज एनालिटिक्स ने कहा कि 2025-26 के केंद्रीय बजट से घरेलू मांग और निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

Last Updated- January 29, 2025 | 8:18 PM IST
GDP
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: ShutterStock

भारत को 2025 में 6.4 प्रतिशत की दर से GDP बढ़ोतरी के लिए अपनी राजकोषीय और मौद्रिक नीतियों में बड़ा बदलाव करना होगा। इसका मुख्य कारण यह है कि रुपया कमजोर हो रहा है, विदेशी निवेश घट रहा है और महंगाई में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। मूडीज एनालिटिक्स ने बुधवार जारी अपनी एक रिपोर्ट में कहा।

मूडीज एनालिटिक्स ने कहा कि 2025-26 के केंद्रीय बजट से घरेलू मांग और निवेश को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जबकि अगले वित्तीय वर्ष के लिए राजकोषीय घाटा GDP के 4.5 प्रतिशत से कम रखने का लक्ष्य होगा। 2023-24 में राजकोषीय घाटा GDP के 5.6 प्रतिशत के स्तर पर था, जिसे अभी चल रहे वित्तीय वर्ष में घटकर 4.9 प्रतिशत होने का अनुमान है।

मूडीज एनालिटिक्स की एसोसिएट इकोनॉमिस्ट अदिति रामन ने कहा, “भारत 2025 में एक मुश्किल रास्ते पर चल रहा है। कमजोर रुपया, घटता हुआ विदेशी निवेश और अस्थिर महंगाई सबसे बड़े आर्थिक जोखिम हैं। यदि भारत को 6.4 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करनी है तो 2025 के पहले छह महीनों में राजकोषीय और मौद्रिक नीति में बदलाव की जरूरत होगी।” 

मूडीज ने कहा कि जबकि भारत 2024 में एशिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक था, 2024 के पहले तीन तिमाहियों में GDP वृद्धि धीमी पड़ी। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में GDP वृद्धि में वृद्धि होने की संभावना है, जिससे 2024 में कुल मिलाकर 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। यह 2023 में 7.8 प्रतिशत थी।

रामन ने कहा, “संभावित अमेरिकी आयात शुल्क भारत के निर्यात के लिए एक चुनौतीपूर्ण माहौल पैदा करेंगे, जिससे बढ़ोतरी पर प्रभाव पड़ेगा। हालांकि, यह उतना प्रभावी नहीं होगा, क्योंकि भारत की अर्थव्यवस्था अपेक्षाकृत बंद है। हमारी बेसलाइन में 2025 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर धीमी होकर 6.4 प्रतिशत हो जाएगी।”

मूडीज एनालिटिक्स ने कहा कि रुपया अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नरमी के बाद से काफी कमजोर हो गया है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने से रुपया पर और दबाव पड़ा, क्योंकि निवेशकों ने भारतीय संपत्तियों को बेचकर अमेरिकी डॉलर में निवेश करना शुरू किया।

RBI के हस्तक्षेप के बावजूद असर कम

भारतीय रिजर्व बैंक की हस्तक्षेप के बावजूद, रुपया 2025 की शुरुआत में और कमजोर हुआ और जनवरी के मध्य में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.6 रुपये के रिकॉर्ड निम्नतम स्तर तक पहुंच गया।

रामन ने कहा, “हालांकि, रुपया अन्य विकासशील देशों की करेंसी की तुलना में रुपया उतना कमजोर नहीं हुआ है। लेकिन हमें लगता है कि यह लंबी समय में और अधिक कमजोर होगा क्योंकि बढ़ती हुई मध्यवर्ग की मांग के कारण देश का आयात पर निर्भरता बढ़ेगी। केंद्रीय बैंक के लिए मुद्रा पर इस दबाव को काबू करना मुश्किल होगा।”  मूडीज एनालिटिक्स का अनुमान है कि महंगाई 2024 में 4.8 प्रतिशत से घटकर 2025 में 4.7 प्रतिशत हो जाएगी।

उन्होंने कहा, “खाद्य महंगाई कम होनी चाहिए, लेकिन गिरते हुए रुपयों के कारण इनपुट लागत में वृद्धि होने की संभावना है, जिससे आयातित महंगाई में वृद्धि हो सकती है। मुद्रास्फीति में गिरावट को भी देर से दर कटौती में देरी कर सकती है।”

रामन ने आगे कहा, “भारत 2025 में एक चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना कर रहा है; वृद्धि धीमी हो रही है, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर होने की संभावना है, और प्रमुख महंगाई दर केंद्रीय बैंक के लक्ष्य रेंज के मध्य बिंदु से काफी दूर है।” 

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - January 29, 2025 | 8:18 PM IST

संबंधित पोस्ट