facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

GST : उद्योग चाहता है कि शराब पर भी लगे जीएसटी

उद्योग आदर्श रूप से सभी तरह की शराब को जीएसटी के दायरे में लाना चाहता है। इससे पूरे देश में शराब पर एकमान कर लगेगा और एक समान ही मूल्य होगा।

Last Updated- October 10, 2023 | 11:13 PM IST
Tilaknagar Industries Share Price

शराब उद्योग चाहता है कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में शराब को लाया जाए। हालांकि इससे उद्योग काफी खुश है कि जीएसटी परिषद ने अपने फैसले में शराब को इस्तेमाल होने वाले प्रमुख अवयव एक्सट्रा न्यूट्रल एल्कोहल (ईएनए) को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा है।

क्यों विरोधाभास?

भारत की एल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज के परिसंघ (साआईएबीसी) के महानिदेशक विनोद गिरि के मुताबिक उद्योग आदर्श रूप से सभी तरह की शराब को जीएसटी के दायरे में लाना चाहता है। इससे पूरे देश में शराब पर एकमान कर लगेगा और एक समान ही मूल्य होगा।

हालांकि शराब के अवयवों पर जीएसटी लगाने और उसके अंतिम उत्पाद पर जीएसटी लगाए जाने से उद्योग के लिए दिक्कतें खड़ी हो जाएंगी। उन्होंने इस विरोधाभास के बारे में बताया, ‘लिहाजा जब तक सभी तरह की शराब पर जीएसटी नहीं लगाया जाता है, तब तक हम इसके अवयवों को जीएसटी से बाहर चाहते हैं।’

उन्होंने कहा कि जीएसटी के दायरे से शराब बाहर है। ऐसे में कंपनियों को इनपुट टेक्स क्रेडिट नहीं मिल सकता है। इसका अर्थ यह है कि कच्चे सामान पर अदा किए गए जीएसटी को प्राप्त नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा अन्य एफएमसीजी उत्पादों की तरह राज्य सरकार ही शराब का मूल्य तय करती है। इसका अर्थ यह कि कंपनियां स्टैंडर्ड लागत पर बेच नहीं सकती हैं।

First Published - October 10, 2023 | 11:13 PM IST

संबंधित पोस्ट