facebookmetapixel
रॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भाव

GST Collection: अप्रैल 2023 में अब तक का रिकॉर्ड GST कलेक्शन, जमा हुए 1.87 लाख करोड़ रुपये

Last Updated- May 01, 2023 | 10:55 PM IST
Government treasury increased by 8.5%, GST collection reached Rs 1.82 lakh crore in November सरकार के खजाने में 8.5% का हुआ इजाफा, नवंबर में GST कलेक्शन 1.82 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

वस्तु एवं सेवा कर (GST) अप्रैल में एक साल पहले के मुकाबले 12 फीसदी बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा। GST लागू होने के बाद यह एक महीने में अब तक का सबसे अधिक संग्रह है।

साल के अंत में बिक्री, बेहतर अनुपालन और सतत आर्थिक वृद्धि की बदौलत रिकॉर्ड GST जुटाने में मदद मिली है। इससे पहले सबसे अधिक 1.68 लाख करोड़ रुपये का GST पिछले साल अप्रैल में मिला था।

यह लगातार पांचवां महीना है जब GST संग्रह 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। मार्च 2023 में 1.6 लाख करोड़ रुपये GST वसूला गया था। वित्त मंत्रालय ने कहा कि 20 अप्रैल को 9.8 लाख लेनदेन में 68,228 करोड़ रुपये का GST प्राप्त हुआ, जो अब तक किसी एक दिन में हासिल सबसे अधिक GST संग्रह है।

अभी तक के सर्वाधिक GST संग्रह पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए शानदार खबर! कम कर दरों के बावजूद कर संग्रह बढ़ना GST की सफलता दर्शाता है। इससे पता लगता है कि GST ने एकीकरण और अनुपालन को किस तरह बढ़ाया है।’

आंकड़ों से पता चलता है कि कुल संग्रह में CGST 38,440 करोड़ रुपये, राज्य SGST 47,412 करोड़ रुपये, IGST 89,158 करोड़ रुपये और उपकर 12,025 करोड़ रुपये रहा।

Also Read: Manufacturing PMI: मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार, अप्रैल में चार महीने के हाई पर

डेलॉयट इंडिया में पार्टनर एम एस मणि ने कहा, ‘रिकॉर्ड GST संग्रह मार्च यानी वित्त वर्ष 2023 के अंतिम महीने के दौरान किए गए लेनदेन से आया है। इस दौरान कंपनियों को वित्त वर्ष का बहीखाता बंद करना होता है।’

अधिकतर बड़े राज्यों में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20 फीसदी से ज्यादा GST संग्रह हुआ है। मंत्रालय ने कहा कि पहली बार GST संग्रह 1.75 लाख करोड़ रुपये के पार गया है। मार्च में कुल 9 करोड़ ईवे-बिल जारी किए गए, जो फरवरी के 8.1 करोड़ ईवे-बिल से 11 फीसदी अधिक है।

इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘हाल के महीनों में GST संग्रह में 11 से 13 फीसदी की मजबूत वृद्धि बनी हुई है, लेकिन आधार सामान्य होने और मुद्रास्फीति में नरमी आने से आने वाली तिमाही में कर संग्रह की रफ्तार में थोड़ी कमी आ सकती है।’

First Published - May 1, 2023 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट