facebookmetapixel
Stock Market: मंदी में बुरे वक्त के साथी, फिर बनेंगे महारथी?Gold Price: सोने की कीमतों में 1% की तेजी, चेक करें ताजा भावअक्टूबर में डेरिवेटिव ने फिर पकड़ी रफ्तार, दैनिक औसत कारोबार 12 महीने के हाई परMaharashtra: चेक बाउंस मामले में कपड़ा कारोबारियों के अरबों रुपये फंसेM&M ब्लॉक डील के जरिए RBL बैंक में बेचेगी 3.45% हिस्सेदारी, सौदे की कुल वैल्यू ₹682 करोड़PhysicsWallah IPO: 11 नवंबर को खुलेगा ₹3,480 करोड़ का आईपीओ, अलख पांडे और प्रतीक बूब बेचेंगे ₹190 करोड़ के शेयरSun Pharma Q2FY26 results: मुनाफा 3% बढ़कर ₹3,118 करोड़ पर, रेवेन्यू भी बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी की कीमतों में तेजी, गोल्ड फिर ₹1.20 लाख के पारसड़क से लेकर रक्षा तक निवेश की रफ्तार तेज, FY26 में कैपेक्स 52% तक पंहुचाICICI Pru Life ने उतारा BSE 500 एन्हांस्ड वैल्यू 50 इंडेक्स फंड, इस नई स्कीम में क्या है खास?

अगस्त 2025 में प्रमुख आठ आधारभूत ढांचा क्षेत्रों की ग्रोथ दो महीने के निचले स्तर पर

जुलाई 2025 में पाँच महत्वपूर्ण क्षेत्रों—कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, और रिफाइनरी उत्पाद—में उत्पादन गिरावट दर्ज हुई।

Last Updated- August 20, 2025 | 9:26 PM IST
Core Sector Growth

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत के आठ कोर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स (जिसमें कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली शामिल हैं) की ग्रोथ जुलाई 2025 में सिर्फ 2 % रही। यह दो महीने में सबसे कम है, जबकि जून में यह 2.2 % थी, और पिछले वर्ष जुलाई में यह 6.3 % थी।

जुलाई 2025 में पाँच महत्वपूर्ण क्षेत्रों—कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, और रिफाइनरी उत्पाद—में उत्पादन गिरावट दर्ज हुई।

  • कोयला उत्पादन में 12.3 % की तीव्र गिरावट, जो कि पिछले महीने (जून 2025) की तुलना में और अधिक तीव्र थी (उस समय गिरावट 6.8 % थी)
  • कच्चा तेल का उत्पादन 1.3 % गिरा, जबकि यह जून में 1.2 % गिरावट पर था।
  • प्राकृतिक गैस उत्पादन में 3.2 % की कमी, जून में 2.8 % गिरावट के बाद।
  • रिफाइनरी उत्पाद में भी 1 % की गिरावट, जबकि जून में इसमें 3.4 % का सकारात्मक विकास था।

वहीं, कुछ क्षेत्रों ने सकारात्मक प्रदर्शन देखा:

  • स्टील उत्पादन में 12.8 % की वृद्धि, जो जून में 9.7 % पर था
  • सीमेंट उत्पादन में 11.7 % की वृद्धि, जबकि जून में यह 8.2 % थी।
  • उर्वरक उत्पादन (+2 %) और बिजली उत्पादन (+0.5 %) भी सहायक विकास दिखा रहे हैं, लेकिन यह पिछले वर्ष की तुलना में कम है—उर्वरक +5.3 %, बिजली +7.9 % (जुलाई 2024)।

वित्त वर्ष 2025‑26 के अप्रैल–जुलाई के दौरान यह आठों सेक्टर सिर्फ 1.6 % बढ़ पाए, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में वृद्धि 6.3 % थी।

ICRA की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने टिप्पणी की है कि कोयला उत्पादन में तेजी से घटती हुई गिरावट (जून 2024 में –6.8 % से बढ़कर जुलाई 2025 में –12.3 %) ने कोर इंडेक्स की वृद्धि को भारी असर पहुंचाया। उसने कहा, “IIP (औद्योगिक उत्पादन सूचकांक) की ग्रोथ जुलाई 2025 में लगभग 1.5‑2.5 % दर्ज की जा सकती है।” 

सेक्टर जुलाई 2025 प्रदर्शन जून 2025 / जुलाई 2024 तुलना
कुल इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ 2 % (दो महीने का निचला स्तर) जून: 2.2 %, जुलाई 2024: 6.3 %
कोयला उत्पादन –12.3 % जून में –6.8 %
कच्चा तेल –1.3 % जून में –1.2 %
प्राकृतिक गैस –3.2 % जून में –2.8 %
रिफाइनरी उत्पाद –1 % जून में +3.4 %
स्टील +12.8 % जून में +9.7 %
सीमेंट +11.7 % जून में +8.2 %
उर्वरक +2 % जुलाई 2024 में +5.3 %
बिजली उत्पादन +0.5 % जुलाई 2024 में +7.9 %
अप्रैल–जुलाई FY 2025‑26 +1.6 % पिछले वर्ष: +6.3 %

जुलाई 2025 में आधारभूत सेक्टरों में धीमी ग्रोथ और प्रमुख ऊर्जा उत्पादों जैसे कोयला, तेल और गैस में गिरावट ने इंफ्रास्ट्रक्चर उत्सर्जन को प्रभावित किया है। हालांकि स्टील और सीमेंट ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन व्यापक सुधार के लिए ऊर्जा और प्राथमिक संसाधन क्षेत्रों में स्थिरता जरूरी है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published - August 20, 2025 | 9:21 PM IST

संबंधित पोस्ट