facebookmetapixel
Swiggy vs Zomato: कौन देगा बड़ा मुनाफा?Vedanta की झोली में आई जयप्रकाश एसोसिएट्स, ₹17,000 करोड़ में हुई खरीदारी; रेस में अदाणी ग्रुप रह गई पीछेIFCI ने ACCIL के 869 करोड़ रुपये के बैड लोन बेचने की तैयारी की, ₹50 करोड़ की एंकर बोली मिलीTesla ने मुंबई शोरूम से शुरू की कार डिलीवरी, महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक बने पहले आधिकारिक ग्राहकलखनऊ की सड़कों पर प्रदूषण और ट्रैफिक से राहत के लिए इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 10 गुना बढ़ाने की जरूरत‘हमनें भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया’, टैरिफ थोपने के बाद बोले ट्रंप, साजिश रचने का लगाया आरोपभारत रूस से आगे भी तेल खरीदता रहेगा, ऊर्जा सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता: निर्मला सीतारमणMarket This Week: GST रिफॉर्म्स से बाजार ने ली राहत, सेंसेक्स-निफ्टी 1% से चढ़े; निवेशकों की वेल्थ ₹7.27 लाख करोड़ बढ़ी25 साल में ₹1 करोड़ का फंड! बेंगलुरु के एक 53 वर्षीय शख्स ने कम कमाई में भी कैसे बनाई इतनी बड़ी पूंजी?PM-Kisan योजना की 21वीं किस्त से कई किसान होंगे वंचित: जानें किन किसानों के खाते में नहीं गिरेंगे ₹2,000

ट्रंप के 50% टैरिफ का असर कम करने के लिए सरकार ला सकती चार नई स्कीम्स

PM Modi ने मंगलवार को सेमीकॉन इंडिया 2025 सम्मेलन में भारत की आर्थिक मजबूती पर जोर दिया और कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद FY26 की पहली तिमाही में GDP 7.8% बढ़ा।

Last Updated- September 03, 2025 | 10:31 AM IST
Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi (PC-PTI)

सरकार जल्द ही चार नई योजनाओं की घोषणा कर सकती है, जिनमें क्रेडिट-संबंधी सहायताएं शामिल हैं, ताकि अमेरिकी प्रशासन द्वारा भारतीय उत्पादों पर लगाए गए 50% टैरिफ से प्रभावित निर्यातकों की मदद की जा सके।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, “कैबिनेट बुधवार को इस प्रस्ताव पर विचार कर सकती है। यह कोविड अवधि में लागू क्रेडिट गारंटी योजनाओं के समान होगा, खासकर लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिए।”

ये कदम छोटे निर्यातकों की तरलता समस्याओं को हल करने, कार्यशील पूंजी पर दबाव कम करने, नौकरियों की सुरक्षा और फर्मों को नए बाजार खोजने तक संचालन बनाए रखने में मदद करेंगे। सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में वस्त्र और परिधान, गहने और आभूषण, चमड़ा और फुटवियर, रसायन और इंजीनियरिंग उत्पाद, कृषि और समुद्री निर्यात शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सेमीकॉन इंडिया 2025 सम्मेलन में भारत की आर्थिक मजबूती पर जोर दिया और कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद FY26 की पहली तिमाही में GDP 7.8% बढ़ा। उन्होंने कहा कि यह वृद्धि “हर अनुमान, हर प्रक्षेप और हर उम्मीद से अधिक रही।”

मई 2020 में, कोविड के दौरान आर्थिक संकट के समय, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत राहत पैकेज की घोषणा की थी। इसके तहत ₹3 ट्रिलियन की इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS) शुरू की गई, जो MSMEs समेत व्यवसायों को कार्यशील पूंजी प्रदान करती थी। यह लोन 100% सरकारी गारंटी के साथ बिना किसी संपार्श्विक के दिए गए।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के 50% टैरिफ झटके के बाद सरकार बदलेगी SEZ नीति, वित्त मंत्रालय और वाणिज्य विभाग कर रही तैयारी

इसके अलावा ₹20,000 करोड़ की सबऑर्डिनेट डेब्ट योजना और ₹4,000 करोड़ का CGTMSE के तहत क्रेडिट गारंटी फंड भी MSMEs को वित्तीय मदद देने के लिए शुरू किया गया। पैकेज में विकास-उन्मुख MSMEs के लिए ₹10,000 करोड़ के फंड ऑफ फंड्स का निर्माण भी शामिल था।

अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ के बाद भारत के लिए बड़ी चुनौती उत्पन्न हो गई है। अमेरिका भारत के कुल वस्त्र निर्यात का लगभग 18–20% हिस्सा है, लेकिन कुछ उप-क्षेत्रों में यह निर्भरता कहीं अधिक है। उदाहरण के लिए, कार्पेट का 60%, तैयार या अर्ध-तैयार वस्त्र का 50%, गहनों का 30% और परिधान का 40% निर्यात अमेरिका को होता है।

दिल्ली स्थित थिंक टैंक Global Trade Research Initiative के अनुसार, अमेरिकी टैरिफ से भारत के अमेरिका निर्यात का 66% प्रभावित होगा, जिसकी कीमत $86.5 बिलियन है, यानी लगभग $60.2 बिलियन मूल्य के सामान पर अधिक शुल्क लगेगा।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बुधवार को निर्यातकों से मिलकर टैरिफ से संबंधित चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।

सरकार FY26 के बजट में घोषित एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन (EPM) पर भी काम कर रही है। इसके तहत कई सहायता योजनाएं लागू की जा सकती हैं, ताकि निर्यात ऑर्डर स्थिर रहें और खाली क्षमता का बेहतर उपयोग हो सके।

EPM का उद्देश्य छोटे निर्यातकों और श्रम-प्रधान क्षेत्रों का वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों तरह से समर्थन करना है। इसमें ब्याज सबवेंशन, फैक्टोरिंग, ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट कार्ड, और संपार्श्विक सहायता जैसी सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही, बाजार पहुंच बढ़ाने के लिए ब्रांडिंग, पैकेजिंग, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में मदद भी दी जाएगी।

वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, “EPM में अभी थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि अधिकारी जीएसटी सुधार से संबंधित कार्यों में व्यस्त थे।”

First Published - September 3, 2025 | 6:49 AM IST

संबंधित पोस्ट