facebookmetapixel
मिजोरम को मिला पहला रेलवे लाइन, राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली-आइजोल सीधा जुड़ा; PM ने दिखाई हरी झंडीUpcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यानघर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझेंफेविकोल बनाने वाली कंपनी का शेयर पकड़ेगा रफ्तार! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, दिखा सकता है 23% का तगड़ा उछाल

Google अपने Pixel फोन के प्रोडक्शन के लिए भारत में सप्लायर की कर रहा तलाश

भारत सरकार PLI स्कीम चला रही है जो कंपनियों को स्थानीय स्तर पर प्रोडक्ट बनाने के लिए प्रोत्साहन देती है और जिन कंपनियों से सप्लाई के लिए गूगल बात कर रहा है उन्होंने उन प्रोत्स

Last Updated- June 20, 2023 | 4:13 PM IST
Google Pixel 7a phone

Google भारत में अपने पिक्सेल स्मार्टफोन को असेंबल करने के लिए सप्लायर की तलाश कर रहा है। इसके पहले अमेरिका की बड़ी कंपनी Apple ने भारत का रुख किया था। जाहिर है कि उनके नक्शेकदम पर चलते हुए वे भी इस देश में अपने व्यापार को फैलाना चाहते हैं।

Google भारत में अपने पिक्सेल स्मार्टफोन असेंबल करने के लिए Lava International, Dixon Technologies और Bharat FIH जैसी भारतीय कंपनियों से बात कर रहा है। वे ऐसा इसलिए करना चाहते हैं क्योंकि वे अपने फोन को सिर्फ चीन के बजाय अलग-अलग देशों में बनाना चाहते हैं।

Apple ने अलग-अलग कंपनियों के साथ काम करके भारत में ज्यादा iPhone बनाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने बीते साल में तीन गुना ज्यादा आईफोन बनाए और एक साल में 7 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई की।

पिछले महीने, भारत के टेक्नॉलजी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीईओ सुंदर पिचाई से मिलने के लिए कैलिफ़ोर्निया में Google के हेड ऑफिस का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने भारत में मैन्युफैक्चरिंग और सरकार के समर्थन से प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने की भारत की योजना के बारे में बात की थी।

भारत सरकार PLI स्कीम चला रही है जो कंपनियों को स्थानीय स्तर पर प्रोडक्ट बनाने के लिए प्रोत्साहन देती है और जिन कंपनियों से सप्लाई के लिए गूगल बात कर रहा है उन्होंने उन प्रोत्साहनों को जीत लिया है। Google भारत में बेचने के लिए और अधिक फ़ोन बनाना चाहता है और लोगों को यह दिखाना चाहता है कि उनका Android सिस्टम कितना अच्छा है। अगर यह अच्छी तरह से काम करता है, तो वे भारत में स्पीकर जैसी अन्य चीजें भी बना सकते हैं।

Also Read: अब शार्ट वीडियो ऐप Chingari ने किया छंटनी का ऐलान, 20 प्रतिशत कर्मचारियों को निकालेगी कंपनी

पीएम नरेंद्र मोदी भारत को दुनिया के एक वैकल्पिक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में पिच कर रहे हैं। चीन और अमेरिका के बीच लॉकडाउन और ट्रेड वॉर के कारण कई कंपनियां चीन पर बहुत अधिक निर्भर होने से चिंतित हैं। मोदी दोनों देशों के बीच टेक्नॉलजी व्यापार को आसान बनाने जैसी चीजों पर बात करने के लिए इस हफ्ते अमेरिका जाने वाले हैं।

वहीं, गूगल के लोग भारत में कुछ कंपनियों से अपने फोन बनाने के बारे में बात करने आए थे। यदि वे भारत में फोन बनाते हैं, तो अधिक लोग उन्हें खरीद सकते हैं, और वे वहां अन्य चीजें भी बना सकते हैं।

First Published - June 20, 2023 | 4:13 PM IST

संबंधित पोस्ट