facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

नहीं हिलाएगी ग्लोबल मंदी, निर्यात में इस साल भी मजबूत भारत

भारत ग्लोबल बिजनेस सुस्ती के बावजूद निर्यात लक्ष्य को बरकरार रखने का लक्ष्य रखता है

Last Updated- January 03, 2024 | 8:00 PM IST
चीनी निवेश पर सरकार के रुख में बदलाव नहीं, इकनॉमिक सर्वे एक स्वतंत्र रिपोर्ट: पीयूष गोयल, No rethinking on support for Chinese for investments in India: Piyush Goyal

कॉमर्स एवं इंडस्ट्री मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को भरोसा जताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान ग्लोबल बिजनेस सुस्त पड़ने के बावजूद भारत पिछले साल के अपने निर्यात आंकड़ों को बरकरार रखने में सफल रहेगा। गोयल ने कहा कि भारत का प्रोडक्ट एवं सर्विसेज का निर्यात पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 776 अरब डॉलर हो गया था।

इसके दो साल पहले यह 500 अरब डॉलर रहा था। गोयल ने यहां संवाददाताओं से कहा, “ग्लोबल स्तर पर आर्थिक वृद्धि में गिरावट आई है, अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस भी नकारात्मक दायरे में है। इस साल अंतरराष्ट्रीय बिजनेस में गिरावट आने की आशंका है। उस परिप्रेक्ष्य में हम तेजी से बढ़ने के बाद अपनी स्थिति मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं।”

इसके साथ ही कॉमर्स मंत्री ने उम्मीद जताई कि चालू वित्त वर्ष में भारत अपने पिछले आंकड़ों को बरकरार रख पाएगा। वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-नवंबर के दौरान देश का उत्पाद निर्यात 6.51 प्रतिशत घटकर 278.8 अरब डॉलर हो गया। आठ महीने की इस अवधि में सेवाओं के निर्यात का अनुमानित मूल्य 220.66 अरब डॉलर था।

इसके पहले उन्होंने ‘आत्मनिर्भर भारत उत्सव 2024’ और ओडीओपी पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत “आयात विरोधी” नहीं है और जहां भी जरूरत हो, कंपनियां सामान आयात कर सकती हैं। उन्होंने कहा, “आत्मनिर्भर भारत का मतलब आयात रोकना नहीं है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी आम चुनाव से पहले देश की अर्थव्यवस्था के चार लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच जाने की उम्मीद है।

First Published - January 3, 2024 | 8:00 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट