facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

GDP का 1.1 % चालू खाते का घाटा

तीसरी तिमाही में जीडीपी का 1.1% रहा घाटा, विदेशी मुद्रा भंडार 658.8 अरब डॉलर तक बढ़ा

Last Updated- March 29, 2025 | 4:54 AM IST
GDP

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) में भारत के चालू खाते का घाटा (सीएडी) मामूली बढ़कर 11.5 अरब डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.1 प्रतिशत हो गया है। यह एक साल पहले की समान अवधि में 10.4 अरब डॉलर या जीडीपी का 1.1 प्रतिशत था।

भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक क्रमिक आधार पर सीएडी में कमी आई है, जो वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) में 16.7 प्रतिशत या जीडीपी का 1.8 प्रतिशत था। इक्रा में मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा वस्तु व्यापार घाटे के कारण वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में चालू खाते का घाटा बढ़कर 11.5 अरब डॉलर हो गया, हालांकि यह उम्मीद से कम है।

यह राशि जीडीपी के 1.1 प्रतिश के बराबर है, जो प्रतिशत से हिसाब से पिछले साल की समान अवधि के बराबर है। हालांकि यह वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के जीडीपी के 1.8 प्रतिशत की तुलना में बहुत कम है। यह जीडीपी के 1.4 प्रतिशत रहने के इक्रा के अनुमान से भी कम है।

चालू खाते में वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 4 से 6 अरब डॉलर का अधिशेष रहने की उम्मीद है, जिसे वस्तु निर्यात में मौसमी वृद्धि और इसके परिणामस्वरूप वस्तु व्यापार घाटे में कमी के साथ बेहतरीन सेवा अधिशेष से सहायता मिलेगी। कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2025 में चालू खाते का घाटा जीडीपी के 0.8 प्रतिशत के बराबर रहने का अनुमान है।

विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा

देश का विदेशीमुद्रा भंडार 21 मार्च को समाप्त सप्ताह में 4.53 अरब डॉलर बढ़कर 658.8 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसके एक सप्ताह पहले देश का विदेशी मुद्रा भंडार 30.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 654.27 अरब डॉलर हो गया था। यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब विदेशीमुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है। हाल ही में पुनर्मूल्यांकन और रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के कारण इसमें गिरावट देखी गई थी। सितंबर 2024 में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.885 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

रिजर्व बैंक के अनुसार 21 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का महत्त्वपूर्ण हिस्सा, विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.67 अरब डॉलर बढ़कर 558.86 अरब डॉलर हो गईं। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है। समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 2.88 अरब डॉलर बढ़कर 77.28 अरब डॉलर हो गया। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 2.2 करोड़ डॉलर घटकर 18.24 अरब डॉलर रहा। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास भारत का आरक्षित भंडार 20 लाख डॉलर घटकर 4.43 अरब डॉलर रह गया।

First Published - March 29, 2025 | 4:54 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट