MGNREGA work demand: वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 2 महीने के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत काम की मांग घटी है। हालांकि कोविड के पहले के वर्षों की तुलना में रोजगार की मांग करने वाले लोगों की संख्या अभी भी अधिक बनी हुई है।
अप्रैल 2024 में करीब 2.15 करोड़ परिवारों ने योजना के तहत काम की मांग की थी, जो योजना के तहत अप्रैल 2023 में मांगे गए गए काम की तुलना में 10.59 फीसदी कम है। मई 2024 में करीब 2.72 करोड़ परिवारों ने योजना के तहत काम की मांग की, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 14.30 फीसदी कम है।
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025 के अंतरिम बजट में इस योजना के लिए 86,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। मंजूर किया गया बजट वित्त वर्ष 2025 में 221.04 करोड़ व्यक्ति कार्यदिवस है, जो वित्त वर्ष 2024 की तुलना में 28.06 फीसदी कम है।