facebookmetapixel
गिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा हुई जहरीली! GRAP स्टेज III लागू, जानिए क्या-क्या हुआ बैनDelhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट में अब तक 12 की मौत, Amit Shah ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंगVodafone Idea Share: ₹14 तक जाएगा शेयर! ब्रोकरेज ने कहा – सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल सकता है गेमसस्टेनेबल इंडिया की ओर Adani Group का कदम, बनाएगा भारत का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज सिस्टमGold and Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल! सोने का भाव 125000 रुपये के पार; जानें आज के ताजा रेट

किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार

Last Updated- December 08, 2022 | 12:46 AM IST

एनडीटीवी को दिए गए एक विशेष इंटरव्यू में अमेरिकन कंपनी जीई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेफरी इमेल्ट ने कहा कि वे किसी भी अवसर को लपकने के  लिए तैयार हैं।


अस्थिरता के समय किसी को भी सिर्फ किसी अनहोनी के लिए तैयार रहना चाहिए। एनडीटीवी की संवाददाता श्वेता राजपाल ने फेयरीफिल्ड स्थित जीई ग्लोबल में उनसे इंटरव्यू लिया। पेश है उस इंटरव्यू के कुछ अंश।


अमेरिकी अर्थव्यवस्था और वित्तीय उद्योग दोनों कठिनाई के दौर से गुजर रहे हैं। इस संकट ने जीई को किस हद तक प्रभावित किया है ?


इस समय दो चीजें हो रही हैं। पहली चीज सचमुच वित्तीय सिस्टम को आघात पहुंचाने वाली है जिसकी वजह से दुनिया के बाजार में तरलता का संकट गहरा गया है। इस समय वित्तीय सेवा क्षेत्र खासी कठिनाई के दौर से गुजर रहा है।


हमारे वित्तीय सेवा कारोबार से इस बात का पता चलता है। हालांकि औद्योगिक अर्थव्यवस्था अभी भी बेहतर हालत में है। अगर आप हमारी तरह निर्यातक हाें तो अभी भी आपके लिए विकास के अच्छे हालात हैं। लेकिन सभी लोग इस समय इस बात को लेकर परेशान हैं कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी की ओर जा रही है। लिहाजा इस जारी वित्तीय संकट का क्या नतीजा सामने आएगा। चिंताए वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर भी है। इसलिए हम भी इस बात को लेकर खास सतर्क हैं कि आगे क्या होगा।


तो क्या अमेरिका मंदी से घिर चुका है?


लगातार दो तिमाहियों में नकारात्मक वृध्दि मंदी की परिभाषा है। मेरा हमेशा मानना रहा है कि एक सीईओ के लिए अर्थशास्त्री होना खासा मुश्किल है। फिर भी अगर हम मंदी का सामना नहीं कर रहे हैं तो भी हालत बहुत कुछ उसके जैसे ही हैं।


इनमें संदेह  नहीं कि आने वाली तिमाहियों में अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मांग में कमी के चलते काफी कठिनाइयों से गुजरना होगा। इस तिमाही और इससे पिछली तिमाही में उपभोक्ताओं की संख्या में गिरावट आई है।


 तो क्या जीई वित्तीय इकाई पर अपनी निर्भरता को घटाने की सोच रहा है?


जब आप बाजार में होते हैं तो आपके लिए खराब बाजार से बुरा कुछ नहीं होता। वित्तीय सेवाएं अपने आप में एक बड़ा उद्योग है जो अपने चक्र में घूमता रहता है। हम पहले ही कह चुके हैं कंपनी के कारोबार में वित्तीय कारोबार का हिस्सा 40 फीसदी है।


अब यह बिलकुल शून्य के स्तर पर नहीं आ जाएगा। हां, अब यह कुछ फीसदी ही रहेगा। हालांकि यह कंपनी के इस ताजा संकट से पहले की रणनीति के तहत किया जाएगा।


आप विश्व की अग्रणी कंपनियों में से एक के मुखिया हैं। आप इस संकंट के आगे क्या देखते हैं?


आपको हमेशा आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। आपको इतना जागरुक होना होगा कि आप हवा के रुख के अनुसार बदल सकें। यहां एक अच्छी टीम होना हमारे लिए एक सकारात्मक बात है।


इसके साथ अच्छे लोगों का समूह, शानदार बैलेंस शीट और अच्छा ब्रांड यह बातें भी हमारे हक में जाती हैं। लेकिन यह अस्थिरता का ऐसा दौर है जिसे हममें से अधिकांश ने पहली बार देखा है और जो दशकों बाद आया है।


जीई जल्द ही अपने को बदलने के लिए क्या कर रही है?


छह माह पहले किसको उम्मीद थी कि फेनी मेई, फ्रेडी मैक, एआईजी और लीमन ब्रदर्स के साथ यह होगा। मैं सोचता हूं कि आपको इस तरह के जाल में नहीं फंसना चाहिए। आपको अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए लगातार आक्रमक ढंग से बढ़ते रहना चाहिए।

First Published - October 20, 2008 | 9:20 PM IST

संबंधित पोस्ट