facebookmetapixel
सोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला स्टॉक, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजेBihar Elections 2025: हर 3 में 1 उम्मीदवार पर है आपराधिक मामला, जानें कितने हैं करोड़पति!₹70 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! 11 नवंबर से 10 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंडGroww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंग

नए नियम पर FPI मांगेंगे मोहलत!

PMLA में संशोधन लागू करने के लिए सरकार से राहत की लगाएंगे गुहार

Last Updated- March 14, 2023 | 10:33 PM IST
Editorial: Dependence on foreign capital
BS

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) धनशोधन निषेध कानून (PMLA) में संशोधन का अनुपालन करने के लिए वित्त मंत्रालय से छह महीने की मोहलत मांग सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि FPI अपने संरक्षकों के जरिये मंत्रालय से संपर्क कर अपनी चिंता जाहिर करना और इस बारे में स्थिति ज्यादा स्पष्ट किए जाने की मांग करना चाहते हैं।

वित्त मंत्रालय ने 7 मार्च को अ​धिसूचना जारी कर गैर-लाभकारी संस्थाओं और राजनीति या सत्ता से जुड़े लोगों पर सख्ती बढ़ाते हुए धन शोधन निषेध कानून के तहत ‘लाभार्थी’ की जानकारी देने के लिए तय सीमा मौजूदा 25 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दी थी। पहले 10 फीसदी की सीमा उच्च जो​खिम वाले देशों की इकाइयों पर लागू थी।

इसके साथ ही FPO को अपने वरिष्ठ प्रबंधन अ​धिकारियों के ब्योरे का खुलासा 30 दिन के अंदर करने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने इन इकाइयों को अपने सभी भागीदारों के नाम, पंजीकृत कार्यालयों के पते तथा कारोबार के मुख्य स्थान का विवरण देने के लिए कहा है।
इस कदम से उन विदेशी फंडों को झटका लगा है जो आम तौर पर ऐसी जानकारी देने से हिचकते हैं।

प्राइस वाटरहाउस ऐंड कंपनी में पार्टनर सुरेश स्वामी ने कहा, ‘संरक्षक (कस्टोडियन) इन नियमों के अनुपालन की समयसीमा पर स्थिति साफ करने को कह सकते हैं और पूछ सकते हैं कि तब तक ऐसा करना उल्लंघन तो नहीं माना जाएगा। कानून में बदलाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है, इसलिए कस्टोडियन को काफी काम करने होंगे और हाल में जुड़े नए ग्राहकों को लेकर भी नए सिरे से काम करना होगा।’

उद्योग के एक अ​धिकारी ने कहा कि आम तौर पर FPI के पास इतने लोग नहीं होते कि इस तरह की जानकारी इतने कम समय में उपलब्ध कराई जा सके। इसलिए वे कुछ मोहलत मांग सकते हैं।

डेलॉयट में पार्टनर राजेश गांधी ने कहा, ‘FPI को इतनी सारी जानकारी देने में चुनौतियों का सामना करना होगा। वे यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि कागजी कार्रवाई की जरूरतों को धनशोधन निरोधक कानून की तरह ज्यादा सख्त नहीं बनाया जाएगा।’

सूत्रों ने कहा कि FPI उद्योग का संगठन ए​शिया सिक्योरिटीज इंडस्ट्रीज ऐंड फाइनैंशियल मार्केट्स एसोसिएशन भी सरकार तथा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के सामने यह मसला उठाएगा। इस बारे में पूछे जाने पर संगठन ने कुछ नहीं बताया।

सूत्रों के अनुसार सरकार और सेबी से पूछा जाएगा कि PMLA में बदलाव आगे की तारीख से लागू होगा या पिछली तिथि से। वि​धि विशेषज्ञों ने कहा कि नियमों में बदलाव से FPI को अपने ढांचे में फेरबदल करना होगा।

निशीथ देसाई एसोसिएट्स के ऋतुल श्रॉफ, प्रखर दुआ और किशोर जोशी ने एक नोट में लिखा है, ‘कंपनी या न्यास के तौर पर कारोबार करने वाले FPI आवेदक पर वास्तविक लाभार्थी की पहचान के लिए 10 फीसदी की नई सीमा लागू होगी। मगर साझेदार फर्मों, एकल इकाई के तौर पर काम करने वाले FPI पर यह बदलाव लागू नहीं होगा। इनके लिए साझेदार की संप​त्ति, पूंजी या मुनाफे के 15 फीसदी का नियम पहले से लागू है।’

कुछ लोगों का मानना है कि PMLA में नए संशोधन से देश में विदेशी निवेश पर असर पड़ सकता है और ग्राहकों से अ​धिक जानकारी मांगने पर नए पंजीकरण में भी कमी आ सकती है।

सुपरएनएवी में मुख्य विकास अ​धिकारी नेहा मालवीय कुलकर्णी ने कहा, ‘इस तरह के बदलाव से देश में विदेशी निवेश धीमा हो सकता है और कारोबारी ढांचे में भी बदलाव करना होगा। वै​श्विक कोषों का ढांचा जटिल होता है, जिससे उनके कारोबार का स्थान तय करना कठिन हो जाता है। इन बिंदुओं पर नियामक प्रा​धिकरणों को ज्यादा सफाई देनी होगी। कस्टोडियन यह सुनिश्चित नहीं कर सकते कि उन्हें दी गई जानकारी सही है या नहीं।’

उद्योग के भागीदारों ने कहा कि सरकार FPI को थोड़ी मोहलत दे सकती है, लेकिन बदलाव वापस लिए जाने की संभावना नहीं है।

First Published - March 14, 2023 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट